Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन।  कोरोना वायरस के बढते  संक्रमण को रोकने के लिए  केंद्र शासन द्वारा  देश भर में कर्फ्यू लगा दिया गया है ।परंतु  भिवंडी  शासन के  आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है जिसकी जानकारी  नारपोली पुलिस को  मिली थी जिसके अनुसार  पुलिस ने दो  अलग-अलग  घटना में ट्रक चालक सहित मॉर्निंग वॉक करने वाले ११  लोगों के विरुद्ध फौजदारी का मामला दर्ज कर लिया है।जिसमें  पहली घटना में सुहास कुलबुल गुप्ता(२४  निवासी .तिलकनगर, साकीनाका,मुंबई-पूर्व) ने अपना टाटा एस टेम्पो क्रं. एम.एच.०२,ई. आर ७९५४ में दस  लोगों को बैठा कर  मुंबई-नाशिक महामार्ग से  उत्तरप्रदेश  स्थित लेकर जा रहा था जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसके विरुद्ध  मामला दर्ज कर लिया है ।तथा दूसरी घटना में  भंडारी कंपाउंड स्थित  मॉर्निंग वॉक करने के लिए घर से बाहर निकल कर कर्फ़्यू  का तीनतेरा करने वाले  अफजल शकलेन शेख,जियाहूद रहमान अब्दूलबाकी शेख,मोजकुमार रामलाल सरोज,दिनेश मेवलाल पटेल,प्रविणकुमार संतराज पटेल,दिलीप नन्हेलाल निशाद,मनोहर अशोक सर्वे,ब्रम्हदेव कमलेश्वर महतो, हरिहर झरीयर यादव,कैलासनाथ मोतीलाल मोर्या, श्यामसुंदर कृषिलाल महंतो इस प्रकार  ११  लोगों के विरुद्ध  नारपोली पुलिस ने  फौजदारी  का मामला दर्ज कर लिया ह

Post a Comment

Blogger