Ads (728x90)


भिवंडी। एम हुसेन। कोरोना वायरस के बढते प्रभाव  के कारण केंद्र सरकार द्वारा लागू किये   लाॅकडाउन  के कारण आम नागरिकों सहित मजदूरों व गरीबों  के सामने भुखमरी का संकट बना हुआ है। उक्त  समस्या को ध्यान में रखते हुए पतंजलि योग समिति भिवंडी द्वारा लाॅकडाउन की घोषणा होने के बाद से ही खोखा कंपाउंड क्षेत्र  स्थित प्रतिदिन 320 मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ।इस संदर्भ में संस्था के अध्यक्ष  नरेश अग्रवाल ने  जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा आगे भी निरंतर जारी रहेगी तथा आगामी दिनों में खाद्य सामग्री भी वितरित किया जाएगा। इस सराहनीय कार्य में निलेश पारीक,नरेश अग्रवाल, प्रेम रतन राठी, भावना पारीक,प्रवीण शाह, भैरू जैन,सतीश वरिया,लक्ष्मण भाई वारिया,सुरेश भाई जैन तथा विशेष सहयोगी राजू भाई अग्रवाल स्वराज कार्गो, स्वराज टी वी न्यूज का सहयोग प्राप्त है   । 

Post a Comment

Blogger