भिवंडी ।एम हुसेन। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देशभर में लॉकडाऊन लागू कर दिया गया है।लाॅकडाऊन के कारण सभी व्यवसाय बंंद हो गए हैं जिसकारण कामधंदा नहीं है, पावरवलूम मजदूर , ईट भट्टी मजदूर तथा राज्य भर के मजदूर व गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं होने के कारण उनके सामने भुखमरी का समय आ गया है ।इसलिए दिहाडी मजदूरों पर तथा गरीबों पर भुखमरी का समय न आए इसलिए भिवंडी में अनेक सेवाभावी संस्थाएं आगे बढ़कर आकर अनेक संस्था व समाजसेवकों के माध्यम से खाद्य सामग्री की आपूर्ति कर रही हैं । परंतु और भी अनेक क्षेत्रों में मजदूर व गरीबों को खाद्य सामग्री की जरूरत निर्माण हो गई है इसलिए समाजसेवकों तथा सेवाभावी संस्थाएं गेहू, चावल, दाल ,तेल, चाय पावडर , मसाला, शक्कर आदि आवश्यक वस्तू की सहायता करेें इस प्रकार का आवाहन भिवंडी के तहसीलदार शशिकांत गायकवाड ने नागरिकों से किया है ।इसी प्रकार उक्त सहायता भिवंडी के सहा मदत केंद्र पर स्वीकार की जाएगी , भिवंडी तहसील कार्यालय के बगल में सेतू कार्यालय स्थित तथा ग्राम पंचायत कार्यालय काल्हेर , ग्राम पंचायत कार्यालय कोनगांव , ग्राम पंचायत कार्यालय पडघा , ग्राम पंचायत कार्यालय अंबाडी व जिला परिषद शाला शेलार इस प्रकार उक्त सहा मदत केंद्र पर ग्रामसेवक व तलाठी के पास सहायता वस्तु दे सकते हैं ।उक्त प्रकार का आवाहन तहसीलदार शशीकांत गायकवाड ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook