भिवंडी ।एम हुसेन।विश्व भर सहित भारत में भी कोरोना वायरस जैसे रोग का संक्रमण बढते जा रहा है।जिसमें अनेक नागरिक संक्रमित हुए हैं और भारी संख्या में प्राणों की बली जा रही है । उक्त प्रकार से बढते संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा लॉकडाउन कर दिया है।इस गंभीर परिस्थिति में अनेक स्थानों पर मजदूर फंसे हुए हैं जिसकारण उन्हें पेट भरने की भी समस्या बनी हुई है इस प्रकार का चित्र प्रकाश में आया है ।जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए संकट में फंसे हुए मजदूरों को तत्काल प्रभाव से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश प्रांत अधिकारी डॉ.मोहन नलदकर व तहसीलदार शशिकांत गायकवाड ने दिया है।जिसके अनुसार गरीब ,जरूरतमंद तथा मजदूरों को भोजन की समस्या न हो इसलिए सामाजिक संस्था व धनपशु व्यक्ति आगे बढ़कर जीवनावश्यक वस्तुओं की सहायता करने के लिए आवाहन किया गया है ।इस प्रकार के आवाहन पर प्रतिसाद देतेे हुुए वल ग्रााम पंचायत द्वारा बुधवार व गुरुवार को इस प्रकार दो दिन वलगांव व कैलास नगर स्थित जिला परिषद के प्राथमिक स्कूल में गरीब नागरिक व गोदाम मजदूर आदि को चावल,गेहूं का आटा ,तूवर दाल,मीठा तेेल व चना दाल आदि जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया है ।तालुका के वल ग्रामचंयत द्वारा शासन के आवाहन पर प्रतिसाद देते हुए ज़रूरतमंदों ,मजदूरों की सुुविधा दैनंदित जरूरत पूरी करने के लिए आगेे आकर ग्रामपंचायत कमिटी व उद्योजक चंद्रकांत भोईर ,अरुण भामरे के सहयोग से एक हजार मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया है ।इस उपक्रम का आयोजन वल ग्रामपंचायत की सरपंच हर्षदा अरुण भामरे के मार्गदर्शन में किया गया था। उक्त सामाजिक उपक्रम को सफल बनाने के लिए सरपंच हर्षदा भामरे, उपसरपंच राजन मढवी,सदस्या पुष्पा पाटील,मोनिका भोईर,अर्चना भोईर,स्नेहा भोईर, जयमाला पाटील,भास्कर पाटील ,दीपक पाटील,ग्रामसेवक अमोल कदम,योगेश भोईर,प्रशांत भोईर,राम भोईर,जितेंद्र पाटील,वरिष्ठ लिपक श्याम भोईर व कर्मचारी वृंद आदि ने हरसंभव प्रयास किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook