भिवंडी।एम हुसेन। मुस्लिम समुुुदाय द्वारा बडी रात गुरूवार ९ अप्रैल को रात के समय मनाया जाता है जिसमें हजारों मुस्लिम धर्मीय कब्रस्तान मेें दुवा माांगने के लिए जाते हैं परंतु उन्हें रोकने के लिए कब्रस्तान के प्रवेशद्वार को लकडी बांबू बांधकर बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि भिवंडी शहर में कुल २३ कब्रस्तान हैं इन सभी कब्रस्तान के ट्रस्टियों को सीआरपीसी १४९ के अनुसार नोटिस जारी किया गया है इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने दी है ।इस संदर्भ में मस्जिद के मौलाना की बैठक लेकर इस बाबत समझाया कि बडी रात के अवसर पर नागरिक घर में ही दुवा करें इस प्रकार का आवाहन पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने करते हुए कहा कि उक्त बडी रात के समय गुरुवार रात में शहर में स्थानिक पुलिस सहित राज्य आरक्षित पुलिस बल भी पथ संचालन करेंगे ।
Post a Comment
Blogger Facebook