Ads (728x90)

लालकुआ रिपोर्टर मुकेशकुमार
                           
 नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट जी ने एक रचनात्मक संदेश जो कि लालकुआं बिंदुखत्ता क्षेत्र की  मातृशक्तियों ने दिया उसको सराहा और प्रशंसा की : सांसद अजय भट्ट ने कहा कि
कोरोना जैसे महामारी में मेरे लोकसभा क्षेत्र  नैनीताल उधमसिंह नगर के बिंदुखत्ता में मातृशक्ति के एक रचनात्मक एवं भावुक संदेश ने मुझे भावुक कर दिया। जिस तरह रामसेतु हेतु एक गिलहरी के प्रयासों को स्वयं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने सराहा था, उसी तरह  इस भगीरथ प्रयास में हम सभी की भागीदारी एवं योगदान अहम है, मैं अपनी इन मातृशक्ति को नमन करते हुए आपके  प्रयासों का वंदन करता हूँ, अभिनन्दन करता हूँ.।

Post a Comment

Blogger