भिवंडी ।एम हुसेन। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा देशभर में लॉक डाउन लागू किया गया है जिसकारण उसी समय से गांव के सभी मजदूर वर्ग बेकार हो गए हैं । पावरलूम मालिक अपने मजदूरों की सहायता करते हैं परंतु वह अपेक्षाओं के विपरीत है ।वहीं शासन द्वारा खाद्य सामग्री भी दी गई है परंतु यह खाद्य सामग्री पूर्ण रूप से जरूरत मंदों तक नहीं पहुंच रही है । जिसे संज्ञान में लेते हुए शेलार ग्राम पंचायत द्वारा ५ हजार किलो चावल , ५ हजार किलो गेहूं का आटा , १५ सौ किलो तूवर दाल, १५ सौ किलो तेल, १५ सौ किलो नमक वितरित किया गया है ।
इस प्रकार इतने बड़े पैमाने पर खाद्य सामग्री वितरण किया है तथा , शासन के कम्युनिटी किचन से प्रतिदिन तैयार किए गए 750 भोजन का पैकेट वितरित कर रहे हैं जिसके कारण ग्राम पंचायत में सैकड़ों लोग खाद्य सामग्री लेने के लिए आ रहे थे।आने वाले ग्रामीणों को देखते हुए ग्राम पंचायत शेलार के सरपंच रविंद्र जनक गुंदोलकर ने स्वत १५०० किलो चावल व ५०० किलो दाल वितरित किया है ।जिसकारण ग्रामीणों ने समाधान व आनंद व्यक्त करते हुए सरपंच के प्रति पंचकोशी ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया है।
इस प्रकार इतने बड़े पैमाने पर खाद्य सामग्री वितरण किया है तथा , शासन के कम्युनिटी किचन से प्रतिदिन तैयार किए गए 750 भोजन का पैकेट वितरित कर रहे हैं जिसके कारण ग्राम पंचायत में सैकड़ों लोग खाद्य सामग्री लेने के लिए आ रहे थे।आने वाले ग्रामीणों को देखते हुए ग्राम पंचायत शेलार के सरपंच रविंद्र जनक गुंदोलकर ने स्वत १५०० किलो चावल व ५०० किलो दाल वितरित किया है ।जिसकारण ग्रामीणों ने समाधान व आनंद व्यक्त करते हुए सरपंच के प्रति पंचकोशी ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook