Ads (728x90)

मुंबई:- आवाज फाउंडेशन मुलुंड की तरफसे लॉक डाउन के पहले दिन से रोज अबतक 2800 फ़ूड पेकेट्स खाना मुलुंड ,भांडुप ,विक्रोली ,घाटकोपर ,गोवंडी मानखुर्द ,पवई तक वितरण किया जाता है ,और अबतक मजदुरो का पलायन रोकने के लिए 3900 लोगो, को राशन का भी वितरण किया जा चुका है ,आवाज फाउंडेशन की अध्य्क्ष सुषमा मौर्य के सभी साथी कीर्ति भाई शाह,मनोज भाई सोनी ,करण शर्मा (गोल्डी),नयन पेडनेकर,दिनेश कोनडा,रामसूरत ,सहयोग से यह पुनीत कार्य रोजाना चल रहा है, और लॉक डाउन समाप्त होने तक निरंतर चलता रहेगा। विश्व से महामारी दूर हो ,कोई भूखा ना सोये ये कोशिश है और करते रहेंगे ,हमारा देश कोरोना को मात देगा,यह विश्वास है आवाज फाउंडेशन के पदाधिकारियों का।

Post a Comment

Blogger