Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन।महिला दिवस के उपलक्ष्य मे    नवयुवती महिला गट द्वारा अपंग और कैंसर  पीडित जो जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही महिलांओं का सम्मान  व विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें अतिथि के रूप में डाॅ.सुप्रिया अरवारी, डाॅ.उज्वला बर्दापूरकर,डाॅ.नूतन मोकाशी,डाॅ.प्राधान्या जोशी ,मेघना महेश चौघुले, ममता परमानी,कोमल पाटील आदि  प्रतिष्ठित  महिलाएं उपस्थित थीं। उक्त अवसर पर  अतिथियों ने  स्वास्थ व जीवन शैली पर  बीतने  वाली समस्याओं पर आधारित विस्तार से  जानकारी व मार्गादर्शन दिया।इस कार्यक्रम को प्रसिद्ध समाज सेवक पूनमचंद गुप्ता,देवराज राजा,शार्प कंम्पुटर, पायोनियर क्लासेस आदि ने सहयोग किया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये नवयुवती महिला गट अध्यक्ष ज्योती शेटे, उपाध्यक्ष छाया पाटील, कार्याध्यक्ष यशवंती बिल्लावा,सदस्य सुष्मा वर्मा,मनस्वी पांडव,रिया शेटे,श्वेता मोरे  आदि ने हरसंभव अथक प्रयास किया है ।कार्यक्रम का संचालन सुज्योती वल्लाल  ने  किया  ।

Post a Comment

Blogger