इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक जयप्रकाश मौर्या एवं उनकी टीम होली गीत,फगुआ,कबीर,
बेलवरिया,लोकगीतों से लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।
इस हुड़दंग में सम्मानित अतिथि के रूप में विजय यु सिंह,के सिंह,बीरेन्द्र पाठक,दयाशंकर सिंह,डॉ दीपक सिंह,संदीप गंगाराम वर्मा,अजय सिंह,कन्हैयालाल गुप्ता,अमित राय,विजय ठक्कर,रमेश सिंह,डॉ आर एम पाल,शीतला प्रसाद सिंह,धर्मेंद्र सिंह, विनायक घाणेकर,अमित गुप्ता, आशीष उमेश पाटिल,सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
आयोजक डॉ बाबुलाल सिंह, डॉ सचिन सिंह ने सभी लोगों से "होली हुड़दंग" में शामिल होने का अनुरोध किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook