Ads (728x90)

-इरफान शेख

भारत में हर एक नागरिक को मतदान करने का अधिकार है। लेकिन वोट देने के लिए मतदाता का नाम मतदान सूची यानी वोटर लिस्ट में होना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि लोगों का नाम मतदाता सूची से किसी कारणवश कट जाता है, जिससे वह वोट नहीं डाल पाते हैं। अगर आपका नाम भी वोटर लिस्ट से कट गया है, तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे घर बैठे ही वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं वोटर लिस्ट में अपना चेक करने का आसान तरीका...वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले www.nvsp.in पर जाना होगा। यहां लॉग इन करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
अब बायीं ओर आपको सर्च बॉक्स दिखाई देगा, उस पर टैप करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज का यूआरएल http://electoralsearch.in है। यहां आप दो तरीकों से अपने नाम को वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं। पहले तरीके में आप अपना नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, राज्य, लिंग, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम डालकर वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं, दूसरा तरीका यह है कि आप नाम से सर्च करने के बजाय मतदाता पहचान-पत्र क्रमांक संख्या से सर्च कर सकते है। इसके लिए आपको इसी पेज पर विक्लप मिलेगा।

Post a Comment

Blogger