Ads (728x90)

 संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट

एक ओर जहां पुरा देश लाॅकडाउन के चलते आपने घरों में रहने पर मजबूर है वही अवैध धन्धो में लिप्त कारोबारी इसका पुरा फायदा उठा रहे हैं इसी पर निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड के पास से पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई करते हुए 6 पेटी अवैध शराब की पकड़ी है शराब की पेटियां कार में छिपा कर रखी गई थी। वहीं पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक  कार को भी जब्त किया है।
        प्राप्त समाचार के अनुसार हल्दुचौड पुलिस को सूचना मिली थी कि बरेली रोड स्थित अग्रेंजी शराब के निकट एक कार में अवैध शराब छिपा कर रखी गई है जिसपर हल्दूचौड चौकी प्रभारी जसबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त स्थान की छापेमार कर वहां मौजूद कार में लोड की गई 6  पेटी अंग्रेज़ी शराब बरामद की।
    इस मौके पर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया जहां पकडे गये आरोपियों ने पुलिस को आपने नाम हिमांशु चोधारी पुत्र बच्ची लाल निवासी हल्द्वानी एंव मनोज कुमार पुत्र पनीराम निवासी बिन्दुखत्ता बताया है। इधर पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उक्त कार को सीज कर दिया है।

वाइट सुधीर कुमार लाल कुआं कोतवाल

Post a Comment

Blogger