Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन।भिवंडी तालुका के  मौजे ईदगाह रोड,म्हाडा कालोनी, खाडीपार,अमीना बाग व रसूलाबाद आदि स्थानों में पूर्व वर्ष 2019 में होने वाली बरसात के कारण पानी भर गया था, जिसकारण उक्त क्षेत्रों के रहिवासियों के घरों में पानी भर गया था जिसमें उनका भारी आर्थिक नुकसान हुआ था। इस बाढग्रस्त होने वाले क्षेत्र का पंचनामा भी किया गया था परंतु आज तक शास्कीय व आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं की गई है।
 उक्त संदर्भ में  समाजवादी पार्टी के भिवंडी जिलाध्यक्ष  अरफात शेख ने भिवंडी तहसीलदार को ज्ञापन प्रस्तुत कर तत्काल प्रभाव से उक्त बाढग्रस्तों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए मांग की है

Post a Comment

Blogger