पिछले 12 वर्षों में 4500 जोड़ो की शादी सामुहिक विवाह के माध्यम से करा चुके पटेल जी की विशेषता यह है कि वे हिन्दू,मुस्लिम ,ईसाई, बौद्ध धर्म के लोगों का विवाह एक ही पंडाल में उनके धर्मगुरुओं द्वारा उनकी धार्मिक पद्धति से करवाते है।
रामसकल पटेल की मान्यता है कि सामूहिक विवाह के माध्यम से ही दहेज प्रथा का अंत किया जा सकता है।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में मुंबई के सुप्रसिद्ध समाजसेवी नानजी भाई खिमजी भाई ठक्कर ठाणावाला,जगदीश सिंह(भवन निर्माता, कल्याण),डॉ बाबुलाल सिंह पटेल(अध्यक्ष-महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज, मुंबई)सहित देशभर से कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
Post a Comment
Blogger Facebook