पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चरणीपाडा स्थित से अतुल मिश्रा २८ यह अपने मित्र के साथ इसी मार्ग से जा रहा था कि सामने से सुनील शर्मा व पवन मिश्रा यह दोनों बाईक से तेज गति से आ रहे थे कि अंधेरा होने के कारण सामने से आने वाली बाईक का अंदाजा नहीं हो सका और दोनों बाईक की सामने ही सामने जोरदार टक्कर हो गई।इस सडक दुर्घटना में दोनों बाईक सवार रास्ते पर गिरपड़े , इसके बाद इन्हें नागरिकों ने जख्मी अवस्था में स्वर्गीय इंदिरा गांधी स्मृति उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था परंतु अतुल मिश्रा [२८]को उपचार करने वाले डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया तथा दोनों गंभीर जखमी युवकों को उपचार के लिए ठाणे जिला अस्पताल में भेज दिया है ।
भिवंडी में दो बाईक में भीषण टक्कर ,एक की मृत्यु ,दो जखमी
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चरणीपाडा स्थित से अतुल मिश्रा २८ यह अपने मित्र के साथ इसी मार्ग से जा रहा था कि सामने से सुनील शर्मा व पवन मिश्रा यह दोनों बाईक से तेज गति से आ रहे थे कि अंधेरा होने के कारण सामने से आने वाली बाईक का अंदाजा नहीं हो सका और दोनों बाईक की सामने ही सामने जोरदार टक्कर हो गई।इस सडक दुर्घटना में दोनों बाईक सवार रास्ते पर गिरपड़े , इसके बाद इन्हें नागरिकों ने जख्मी अवस्था में स्वर्गीय इंदिरा गांधी स्मृति उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था परंतु अतुल मिश्रा [२८]को उपचार करने वाले डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया तथा दोनों गंभीर जखमी युवकों को उपचार के लिए ठाणे जिला अस्पताल में भेज दिया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook