Ads (728x90)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जनपद में लागू लाॅक डाऊन के मद्देनजर पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है, साथ ही आमजन की सुरक्षा, आपूर्ति तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर भी पुलिस तथा जिला प्रशासन सक्रिय है। ऐसे में कुछ लोगों द्वारा लाॅक डाऊन की अनदेखी कर नियम विरुद्ध कार्य करने से अन्य लोगों की जान भी ख़तरे में पड़ रही है। जनपदीय पुलिस ऐसी सूचनाओं पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही भी कर रही है। इसी क्रम में थाना पिलुआ पुलिस द्वारा *थाना पिलुआ पर पंजीकृत मुअसं- 64/2020 धारा 188 भादंवि* के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

                घटनाक्रमानुसार थाना पिलुआ पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम धर्मपुर बरिगंवा में SBRS पब्लिक स्कूल को उसके प्रबंधक ने खोल रखा है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोरोना वायरस के चलते सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जनपद में धारा 144 सीआरपीसी भी लागू है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा ग्राम धर्मपुर बरिगंवा जाकर देखा गया तो पाया कि स्कूल खुला हुआ है, और करीब 50-60 बच्चे मौजूद हैं। इस सूचना पर *थाना पिलुआ पर मुअसं- 64/2020 धारा 188 भादंवि* बनाम रामकुमार यादव (स्कूल प्रबंधक) पंजीकृत आरोपी रामकुमार यादव पुत्र महेश चंद्र निवासी धर्मपुर बरिगंवा थाना पिलुआ, एटा को समय करीब 11.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पिलुआ से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-*
1-  रामकुमार यादव पुत्र महेश चंद्र निवासी धर्मपुर बरिगंवा थाना पिलुआ, एटा

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1- उपनिरीक्षक साहब सिंह
2- आरक्षी प्रदीप कुमार

Post a Comment

Blogger