भिवंडी।एम हुसेन।आसबीबी भिवंडी एज्यूकेशन सोसायटी के संस्थापक सचिव स्व.आर.एस.पठाण की 32 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शास्त्रीनगर स्थित जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । विद्यालय के मुख्याध्यापक विजयकुमार सिंह,शिक्षक मोहम्मद अली,विनोद देवरे, सरस्वती शुक्ला, मोहसिन पठान,बिजेंद्रसिंह चौहान द्वारा सोसायटी के संस्थापक सचिव स्व.आर.एस.पठाण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि और उनके लिए प्रार्थना की गई। इसी प्रकार बिंदल हिंदी प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक बाबूसाहेब सिंह,प्रमोद पांडेय,संजय दूबे,राकेश सिंह,किरण शेवाले,भरत राय, रामअवध पाल,एखलाक शेख,शिवपूजन पांडेय,अनिलकुमार सोनी,अनिल श्रीवास सहित अन्य शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है ।
बतादें कि स्व.आर.एस. पठाण रईस हाईस्कूल में एक साधारण शिक्षक रहते हुए आसबीबी भिवंडी एज्यूकेशन सोसायटी की स्थापना करके शास्त्रीनगर क्षेत्र में जहां के छात्रों के लिए शिक्षा का कोई साधन नही था,वहां नवभारत इंग्लिश स्कूल,विंदल हिंदी प्राथमिक विद्यालय एवं जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल की स्थापना किया था।जहां इस समय लगभग डेढ़ हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और दो दर्जन से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर भी मिला हुआ है जो बहुत ही सराहनीय है।
बतादें कि स्व.आर.एस. पठाण रईस हाईस्कूल में एक साधारण शिक्षक रहते हुए आसबीबी भिवंडी एज्यूकेशन सोसायटी की स्थापना करके शास्त्रीनगर क्षेत्र में जहां के छात्रों के लिए शिक्षा का कोई साधन नही था,वहां नवभारत इंग्लिश स्कूल,विंदल हिंदी प्राथमिक विद्यालय एवं जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल की स्थापना किया था।जहां इस समय लगभग डेढ़ हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और दो दर्जन से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर भी मिला हुआ है जो बहुत ही सराहनीय है।
Post a Comment
Blogger Facebook