भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी शहर में विदेश सेे आने वाली महिला होम
कोरंटाईन का शिक्का मारने के बाद भी यह
कोरंटाईन महिला बिंदास होकर निवासी परिसर रहती थी। इस होम कोरंटाईन महिला के बाबत शिकायत प्राप्त होने पर भिवंडी महानगरपालिका आरोग्य विभाग के डॉ जयवंत धुले ने उक्त महिला को राजनोली नाका स्थित कोरंटाईन सेंटर में भेज दिया गया है इस प्रकार का मामला प्रकाश में आया है।
गौरतलब है कि भिवंडी शहर के भोईवाडा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत एक महिला होम कोरंटाईन थी जिसे घर में १४ दिन तक रहते हुए अन्य किसी के संपर्क में न आने के लिए निर्देशित किया गया था परंतु इसके बावजूूद यह महिला बाजार व अन्य क्षेत्रों में घूम फिर रही थी ।जिसके विरुद्ध इस बाबत की शिकायत आरोग्य विभाग सहित भोईवाडा पुलिस के समक्ष की गई थी, जिसके अनुसार पुलिस बंदोबस्त लेकर इस महिला को
कोरंटाईन सेंटर में भेज दिया गया है। इस प्रकार की जानकारी डॉ जयवंत धुले ने देते हुए बताया कि भिवंडी शहर में अब तक कुल ६२ लोगों को होम कोरंटाईन किया गया था जिसमें २५ लोगों को १४ दिन की कालावधि में कोरोना वायरस नहीं होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया है , बाकी बचे ३७ लोगों को होम कोरंटाईन कालावधि पूर्ण होने के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया जाएगा। इसी प्रकार कोरोना वायरस के संशयित मरीजों को पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए उन्हें कोरंटाईन सेंटर में भेज दिया जाता है इस प्रकार की जानकारी डॉ जयवंत धुले ने दी है।
कोरंटाईन का शिक्का मारने के बाद भी यह
कोरंटाईन महिला बिंदास होकर निवासी परिसर रहती थी। इस होम कोरंटाईन महिला के बाबत शिकायत प्राप्त होने पर भिवंडी महानगरपालिका आरोग्य विभाग के डॉ जयवंत धुले ने उक्त महिला को राजनोली नाका स्थित कोरंटाईन सेंटर में भेज दिया गया है इस प्रकार का मामला प्रकाश में आया है।
गौरतलब है कि भिवंडी शहर के भोईवाडा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत एक महिला होम कोरंटाईन थी जिसे घर में १४ दिन तक रहते हुए अन्य किसी के संपर्क में न आने के लिए निर्देशित किया गया था परंतु इसके बावजूूद यह महिला बाजार व अन्य क्षेत्रों में घूम फिर रही थी ।जिसके विरुद्ध इस बाबत की शिकायत आरोग्य विभाग सहित भोईवाडा पुलिस के समक्ष की गई थी, जिसके अनुसार पुलिस बंदोबस्त लेकर इस महिला को
कोरंटाईन सेंटर में भेज दिया गया है। इस प्रकार की जानकारी डॉ जयवंत धुले ने देते हुए बताया कि भिवंडी शहर में अब तक कुल ६२ लोगों को होम कोरंटाईन किया गया था जिसमें २५ लोगों को १४ दिन की कालावधि में कोरोना वायरस नहीं होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया है , बाकी बचे ३७ लोगों को होम कोरंटाईन कालावधि पूर्ण होने के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया जाएगा। इसी प्रकार कोरोना वायरस के संशयित मरीजों को पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए उन्हें कोरंटाईन सेंटर में भेज दिया जाता है इस प्रकार की जानकारी डॉ जयवंत धुले ने दी है।
Post a Comment
Blogger Facebook