भिवंडी ।एम हुसेन। कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को रोकने के लिए नागरिक भीड न करें इसलिए देशभर में संचारबंदी लागू की गई है जिसकारण २१ दिनों का लॉक डाउन की घोषणा की गई है ।इसके बावजूद भी भिवंडी शहर में आज भी नागरीक बड़े पैमाने पर रास्ते पर अनावश्यक रूप से घूमते फिरते नजर आ रहे हैं जिस पर नागरिकों द्वारा भय व्यक्त किया जा रहा है।इसी क्रम में भिवंडी शहर में कानून सुव्यवस्था संभालने वाली पुलिस यंत्रणा आज भी संयम बरतते हुए बल का प्रयोग न करते हुए नागरिकों को भीड न करने के लिए आवाहन करती रही है ,जिसका नागरिक कोई विशेष असर नहीं ले रहे थे ।अंतत पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए सख्त तेेेवर की शुरुआत कर दी है। वंजारपट्टी नाका क्षेत्र स्थित एक मोटरसाइकिल द्वारा ट्रिपल सीट जाने वाले युवकों को पुलिस ने दंड का प्रसाद देकर वहीं पिटाई कर दी। पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त भूमिका के बाद भिवंडीकर नागरिक रास्ते पर अनावश्यक रूप से नहीं दिखाई देंगे इस प्रकार की प्रतिक्रिया दक्ष नागरिकों द्वारा व्यक्त की जा रही है ।
Post a Comment
Blogger Facebook