Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी मनपा प्रशासन  द्वारा  कोरोना वायरस की रोकथाम  के लिए जहां नागरिकों को जागरुक किया जा रहा है वहीं आज से शहर के  सभी भीड़ भाड  वाले क्षेत्र  पर औषधि  का फव्वारा मारने का अभियान शुरू किया गया है । गौरतलब हो कि भिवंडी बस  स्टैंड ,धामनकर मार्केट , बाजार पेठ  आदि अधिक भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र  जिसके कारण शहर में कोरोना वायरस फैलने की शंका है । मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने ऐसे  क्षेत्रों में औषधि  का फव्वारा मारने का आदेश तत्काल प्रभाव से  संबंधित विभाग को जारी किया है। जिसके अनुसार  आनन फानन में आज सुबह से ही बस डिपो पर औषधि  का छिड़काव करने का काम शुरू किया गया है । उक्त  अवसर पर मनपा महापौर  श्रीमती  प्रतिभा विलास पाटिल ,उपमहापौर इमरान खान ,सभागृह नेता विलास पाटील ,नगरसेवक मलिक मोमिन ,स्वच्छता विभाग प्रमुख अशोक संखे ,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ,पानी आपूर्ति  विभाग कनिष्ठ अभियंता संदीप पटनावर सहित स्वच्छता विभाग के अधिकारी कर्मचारी भारी सख्या में उपस्थित थे।‌
     मनपा महापौर  श्रीमती  प्रतिभा विलास पाटिल ने कहा कि शहर के  प्रत्येक  नागरिकों के जीवन की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है ,इसके लिए हम वचनबद्ध हैं ।ईश्वर की कृपा  कोरोना वायरस से अभी तक पूर्ण रूप से शहर  सुरक्षित  है । इस वायरस से बचने के लिए आज से भीड़ भाड वाले स्थानों  पर औषधि  का छिड़काव शुरू किया गया है ,इसी प्रकार नागरिकों को भी स्वच्छता पर विशेष  ध्यान देने की अधिक  जरुरत है , जिसके कारण इस वायरस से लड़ा जा सके,इस प्रकार की भावना महापौर  ने व्यक्त किया है ।

Post a Comment

Blogger