इंदौर : गौ रक्षक समाज सेवी स्व. अशोक जी लुनिया की तृतीया पुण्यतिथि पर 16 मार्च को अहिंसावादी पार्टी का गठन किया गया. वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी विनायक अशोक लुनिया (इंदौर, मध्यप्रदेश) सहित समाज सेवा व अंतराष्ट्रीय कलाकार आदित्य नारायण बैनर्जी (कोलकाता, पश्चिम बंगाल), सोशल वर्कर विशाल जैन (फारबिसगंज, बिहार), सोशल एक्टिविस्ट सोमेश पांडे (उज्जैन, मध्यप्रदेश) के साथ देश भर से सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिल अहिंसावादी पार्टी का गठन किया है, पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यकर्ताओं ने जहाँ विनायक अशोक लुनिया को जिम्मेदारी दी है वहीँ आदित्य नारायण बैनर्जी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होंगे व विशाल जैन राष्ट्रीय महासचिव होने के साथ सोमेश पांडे पार्टी के कोषाध्यक्ष पर की गरिमा संभालेंगे, पार्टी प्रवक्ता शिव चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दिया है की पार्टी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार व महाराष्ट्र में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है पार्टी ने अपनी अधिकृत वेबसाइट व मोबाइल एप्लीकेशन को 16 मार्च को लांच किया है, वहीँ पार्टी ने अपनी सदस्य अभियान को शुरू कर दिया है, पार्टी प्रवक्ता शिव चौरसिया के अनुसार पार्टी ने अपनी वेबसाइट पर पार्टी द्वारा काम करने वाले मुद्दों को बताया है जो की इस प्रकार है
१- स्थानीय रोजगार
२- स्वास्थ
३- गौ संरक्षण
४- स्वछता
५- भारतीय एवं स्थानीय कला व संस्कृति
६- महिला संरक्षण
७- शिक्षा
८- अहिंसावाद का प्रचार
साथ ही पार्टी प्रवक्ता ने कहा की पार्टी अध्यक्ष विनायक अशोक लुनिया ने समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को निर्देश दिया है की हमें किसी भी तरह से राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप करने से बचते हुए हमें मजबूती से अपने मुद्दों पर स्थानीय स्तर से कर प्रारम्भ कर काम करने पर ध्यान देना चाहिए. ताकि हम आम जनता के संमस्याओं को कम कर सके व पार्त्य के उद्देश्यों को आम जनता तक पंहुचा सके.
पार्टी वेबसाइट - http://ahinsawadiparty.in/
१- स्थानीय रोजगार
२- स्वास्थ
३- गौ संरक्षण
४- स्वछता
५- भारतीय एवं स्थानीय कला व संस्कृति
६- महिला संरक्षण
७- शिक्षा
८- अहिंसावाद का प्रचार
साथ ही पार्टी प्रवक्ता ने कहा की पार्टी अध्यक्ष विनायक अशोक लुनिया ने समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को निर्देश दिया है की हमें किसी भी तरह से राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप करने से बचते हुए हमें मजबूती से अपने मुद्दों पर स्थानीय स्तर से कर प्रारम्भ कर काम करने पर ध्यान देना चाहिए. ताकि हम आम जनता के संमस्याओं को कम कर सके व पार्त्य के उद्देश्यों को आम जनता तक पंहुचा सके.
पार्टी वेबसाइट - http://ahinsawadiparty.in/
Post a Comment
Blogger Facebook