Ads (728x90)

मुंबई:- कुणबी समाज विकास संघ एवं कुणबी समाज युवक मंडल द्वारा ब्लड लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक,ठाणे के सहयोग से " भव्य रक्तदान शिविर" का आयोजन गोशाला रोड़, मुलुंड(प) पर किया गया।
इस अवसर पर 251 उत्साही युवक युवतियों ने रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाया एवं मानवता के प्रति समर्पण जतलाया।
     कुणबी समाज के इस नेक कार्य"रक्तदान ही जीवन दान" की सराहना डॉ बाबुलाल सिंह(उपाध्यक्ष-मुंबई कांग्रेस),डॉ सचिन सिंह(अध्यक्ष-युवा ब्रिगेड असोसिएशन),डॉ आर एम पाल(शिक्षा विद),ने किया और आयोजक सभी नवयुवकों को सामाजिक सांस्कृतिक,मानवता पूर्ण कार्य करते रहने का संदेश दिया।
      शिविर का आयोजन उमेश पाटिल,विनायक घाणेकर,सुरेश लोखंडे, तानाजी निकम,शंकर बाईत,पूजा झाटे ने किया।
     शिविर को सफल बनाने में युवा अध्यक्ष आशीष पाटिल,उनकी टीम जागृति ताम्बट,प्रवीण शिबे, कृष्णा खोपटकर, सुजीत परदले,महेंद्र ऊके,अरविंद महादलकर का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Blogger