भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत ० से २ वर्ष तक के सभी बालकों को जिन्हें इससे पहले डोस कभी भी नहीं लिया है तथा जो बालक लसीकरण से किसी कारणवश वंचित रह गए हैं ऐसे बालकों के लिए केंद्र व राज्य शासन संयुक्त रूप से महानगरपालिका क्षेत्र में चार सत्र में लसीकरण उपक्रम का आयोजन किया है ।जिसमें दिसंबर २०१९ से २०२० के दरम्यान मनपा क्षेत्र में लसीकरण का प्रमाण ९३ प्रतिशत कर लिया गया है इसलिए लसीकरण उद्दिष्ट पूरा कर के भिवंडी शहर के बालकों को दस रोग से संरक्षण करने के लिए लक्ष्य पूरा कर मनपा के वैद्यकीय आरोग्य विभाग ने उल्लेखनीय कार्य किया है ।इस प्रकार का मनोगत महानगरपालिका आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर ने व्यक्त किया है।जो फरवरी महीने के तीसरे लसीकरण अभियान की जानकारी देते हुए आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर बोल रहे थे ।मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर ने वैद्यकीय आरोग्य विभाग द्वारा आयोजित विशेष बैठक में सभी वैद्यकीय आरोग्य विभाग कर्मचारी, अंगणवाडी सेविका आदि का मनःपूर्वक अभिनंदन किया है ।उक्त अभियान को सफल करने के लिए महापौर श्रीमती प्रतिभा पाटील , उपमहापौर इमरान वली मो खान व सभी पदाधिकारी, नगरसेवक तथा सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले कार्यकर्ता , नागरिकों का सहकार्य प्राप्त हुआ है इसलिए पहले दो लसीकरण अभियान सफल हुए हैं। इसी प्रकार सभी पदाधिकारी व सामाजिक संघटना आदि का सहकार्य मिला है व 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा होगा । उक्त बैठक में तीसरे टप्पे के लिए भिवंडी शहर के सभी नगरसेवक , लसीकरण अभियान को 100 प्रतिशत सफल करने के लिए सहकार्य करें व जनजागृती करने के लिए आवाहन किया है ।इसी प्रकार स्पर्श ,कुष्ठरोग व क्षयरोग अभियान भी शुरू है ,जिसमें सहकार्य अपेक्षित है ।क्षयरोग, कुष्ठ रोग जनजागृती भी महानगरपालिका द्वारा किया गया है। इस प्रकार की जानकारी वैद्यकीय अधिकारी डॉ. जयवंत धुले ने दी है । उक्त अवसर पर जागतिक आरोग्य संघटना के डॉ.किशोर चव्हाण, कुष्ठरोग अधिकारी डॉ. बुशरा सैय्यद,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले आदि सहित अन्य वैद्यकीय अधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook