भिवंडी ।एम हुसेन। कोंबडपाडा स्थित गांवदेवी मंदिर मे श्री गणेश महिला बचत गट, मार्कंडेय महिला गट, धन निरंकारी महिला बचत गट द्वारा संयुक्त रूप से से हल्दी कुंकु कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर भिवंडी महानगरपालिका की महापौर श्रीमती प्रतिभा विलास पाटील मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं । बचत गट की पदाधिकारियों ने महापौर श्रीमती प्रतिभा विलास पाटील का सत्कार करके हल्दी कुंकु का कार्यक्रम शुभारंभ किया , जिसमें 300 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। उक्त अवसर पर महिला विकास महामंडल के सहयोगिनी लक्ष्मी बोंद्रे, व महापौर प्रतिभा विलास पाटील ने बचत गट और महिलाओं हे संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं ।उक्त अवसर पर लता गंजी , सुनीता भंडारी, चंदा गंगाशेट्टी, मंजुला बुटला, अनीता भंडारी, रूपा पुट्टा के साथ अन्य कई बचत गट की महिला और परिसर की महिलायें उपस्थित थीं।
Post a Comment
Blogger Facebook