भिवंडी। एम हुसेन।भिवंडी शहर में बुनकर के रूप में आकर स्थायी रूप से रहते हुए शहर के पावरलूम उद्योग का अंग बनकर जीवन यापन करने वाले पद्मशाली समाज का निरंतर सम्मान हो रहा है इस प्रकार का प्रतिपादन जालना स्थित के विधायक कैलास गोरंटयाल ने किया है ।वह भिवंडी शहर के श्री मार्कंडेय महामुनी वाचनालय समिति द्वारा मार्कंडेय महामुनी जयंती के अवसर पर समाज के गौरवशाली कार्य करने वाले व्यक्तियों के पद्म तेजम पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे। उक्त अवसर पर सोलापूर महानगरपालिका की महापौर कांचन एन्नाम ,वाचनालय समिति के संस्थापक संतोष शेट्टी ,भाजपा भिवंडी जिलाध्यक्ष एडवोकेट हर्षल पाटील , भाजपा गटनेता हनुमान चौधरी , प्रभाग समिति सभापति पद्मा भुमेश कल्याडप , नगरसेवक सुमित पाटील ,नंदिनी महेंद्र गायकवाड ,अखिल पद्मशाली समाज अध्यक्ष वेमुल नरसय्या ,महसचिव राजू गाजंगी सहित असंख्य मान्यवर उपस्थित थे।
वराला देवी मंदिर रोड स्थित स्थापित होने वाले मार्कंडेय वाचनालय समिति के माध्यम से पद्मशाली समाज के गुणवंत विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ ही सांस्कृतिक क्रीडा स्पर्धा पूर्व सोलह वर्षों से आयोजित किया जा रहा है ।इसी प्रकार भिवंडी शहर में शैक्षणिक , सामाजिक, राजकीय ,उद्योग क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को पद्म तेजम पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है ,यंदा प्रथम बार पद्मशाली समाज के मात्र एक विधायक कैलास गोरंटयाल व सोलापूर की महापौर कांचन एन्नाम का विशेष सम्मान का आयोजन गायत्री नगर स्थित किया गया था ।उक्त अवसर पर सोलापूर की महापौर कांचन एन्नाम ने एकत्रित होकर रहने पर बल देते हुए कहा कि समाज एकत्रित होकर रहेगा तो निश्चित रूप से ताकत निर्माण होगी ,जिसके माध्यम से अपने समाज को न्याय दिला सकते हैं इसलिए राजकीय मतभेद को किनारे करके समाज के लिए एकत्रित रहना चाहिए इस प्रकार का प्रतिपादन किया ।
उक्त कार्यक्रम के दरम्यान अखिल पद्मशाली समाज अध्यक्ष वेमुल नरसय्या , पेडिक्सल के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम वंगा , राजाराम गाजुल ,सेवा निवृत्त शिक्षक मल्लेशाम दोंता , लक्ष्मीनारायण सिरीपुरम ,एएडवोकेट व्यंकटेश चिटकेनी को सपत्नीक पद्म तेजम पुरस्कार देकर तथा गुणवंत विद्यार्थी , महिला क्रीडा स्पर्धा में सफल होने वाली महिलाओं को विधायक कैलास गोरंट्याल , महापौर कांचन एन्नाम , संस्थापक संतोष शेट्टी के शुभहस्तों सम्मानित किया गया है ।इसी प्रकार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष तिरुपती सिरीपुरम ,महासचिव भास्कर मेरगू , पदाधिकारी मनोहर पामु ,मोहन कोंडा ,ईश्वर पामु , किरण सामल सहित असंख्य कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से अथक प्रयास किया है ।उक्त कार्यक्रम में विविध स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा सूत्रसंचालन करण सुंकी ने किया है ।
वराला देवी मंदिर रोड स्थित स्थापित होने वाले मार्कंडेय वाचनालय समिति के माध्यम से पद्मशाली समाज के गुणवंत विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ ही सांस्कृतिक क्रीडा स्पर्धा पूर्व सोलह वर्षों से आयोजित किया जा रहा है ।इसी प्रकार भिवंडी शहर में शैक्षणिक , सामाजिक, राजकीय ,उद्योग क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को पद्म तेजम पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है ,यंदा प्रथम बार पद्मशाली समाज के मात्र एक विधायक कैलास गोरंटयाल व सोलापूर की महापौर कांचन एन्नाम का विशेष सम्मान का आयोजन गायत्री नगर स्थित किया गया था ।उक्त अवसर पर सोलापूर की महापौर कांचन एन्नाम ने एकत्रित होकर रहने पर बल देते हुए कहा कि समाज एकत्रित होकर रहेगा तो निश्चित रूप से ताकत निर्माण होगी ,जिसके माध्यम से अपने समाज को न्याय दिला सकते हैं इसलिए राजकीय मतभेद को किनारे करके समाज के लिए एकत्रित रहना चाहिए इस प्रकार का प्रतिपादन किया ।
उक्त कार्यक्रम के दरम्यान अखिल पद्मशाली समाज अध्यक्ष वेमुल नरसय्या , पेडिक्सल के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम वंगा , राजाराम गाजुल ,सेवा निवृत्त शिक्षक मल्लेशाम दोंता , लक्ष्मीनारायण सिरीपुरम ,एएडवोकेट व्यंकटेश चिटकेनी को सपत्नीक पद्म तेजम पुरस्कार देकर तथा गुणवंत विद्यार्थी , महिला क्रीडा स्पर्धा में सफल होने वाली महिलाओं को विधायक कैलास गोरंट्याल , महापौर कांचन एन्नाम , संस्थापक संतोष शेट्टी के शुभहस्तों सम्मानित किया गया है ।इसी प्रकार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष तिरुपती सिरीपुरम ,महासचिव भास्कर मेरगू , पदाधिकारी मनोहर पामु ,मोहन कोंडा ,ईश्वर पामु , किरण सामल सहित असंख्य कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से अथक प्रयास किया है ।उक्त कार्यक्रम में विविध स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा सूत्रसंचालन करण सुंकी ने किया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook