Ads (728x90)

अखिलभारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय महिला सम्मेलन का आयोजन 21-22 मार्च 2020 को यूनिटेक इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज, कैलहट, चुनार,मिर्जापुर (उ प्र)पर आयोजित किया गया है।
   महिलाओं में विकास, सामाजिक ,राजनीतिक, सांस्कृतिक चेतना का निर्माण करने के उद्देश्य से बुलाये गये इस सम्मेलन के आयोजकों के मानना है कि आजादी के लगभग 75 वर्षो के बाद भी देश की आधी आबादी जागरूकता से वंचित और उपेक्षित है।
अपनी शक्ति /हक से अनजान है।स्त्रियों में आत्मबल,
सामाजिक राजनीतिक चेतना जागृत करने हेतु सम्मेलन का आयोजन मिर्जापुर की महिला जिला समिति की आभा पटेल(जिलाध्यक्ष),डॉ चंदा पटेल(महासचिव),कनकप्रभा पटेल(कोषाध्यक्ष),साधना पटेल,सत्यमूर्ति पटेल,निराशा पटेल, मुन्नी देवी पटेल(सभी उपाध्यक्ष) ने यह आयोजन किया है।
   इस सम्मेलन में प्रमुख अतिथि के रूप में श्रीमती अनुप्रिया पटेल(पूर्व केंद्रीय मंत्री,सांसद, मिर्जापुर)
लता ऋषि चंद्राकर(राष्ट्रीय अध्यक्ष-अ भा महिला कूर्मि क्षत्रिय महासभा), एल पी पटेल(राष्ट्रीय अध्यक्ष-अ भा कूर्मि क्षत्रिय महासभा),डी एम कटियार(राष्ट्रीय अध्यक्ष-अ भा कूर्मि क्षत्रिय महासभा),रमाशंकर सिंह पटेल(ऊर्जा राज्यमंत्री, उ प्र),अनुराग सिंह पटेल(विधायक-चुनार) उपस्थित रहेंगे।
   इस सम्मेलन में उपस्थित रहने हेतु डॉ बाबुलाल सिंह पटेल(अध्यक्ष-महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज),डॉ यू पी सिंह(महासचिव-महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज),डॉ दीपक सिंह पटेल(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-अ भा युवा कूर्मि क्षत्रिय महासभा) ने समाज की सभी महिलाओं से अनुरोध किया है।

Post a Comment

Blogger