Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन।पूर्व  वर्ष की  भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को भिवंडी शहर के भावना ऋषि मंगल कार्यालय, कामतघर  क्षेत्र स्थित  विश्वकर्मा समिति भिवंडी  द्वारा  विश्व निर्माणकर्ता तकनीक तथा सभी मशीनों एवं कल कारखानों के देवता भगवान  विश्वकर्मा  की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई और महापूजा का भव्य आयोजन किया गया था।  इस कार्यक्रम में विश्वकर्मा परिवार से जुड़े लोग भारी संख्या में सपरिवार  उपस्थित हुए समिति द्वारा आयोजित भजन कार्यक्रम का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक व मनपा स्थाई समिति के सदस्य सुमित पाटिल ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा महाराज विश्व के निर्माणकर्ता हैं ,आज भी विश्वकर्मा समाज  देश के निर्माण में कड़ी मेहनत और ईमानदारी से अपनी अहम भूमिका निभा  रहा है। हम सबको इस समाज की एकता से सीख लेनी चाहिए। पाटिल ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के हर सुख दुख में हम उनके साथ खड़े हैं। कार्यक्रम के स्वागत समारोह में भाजपा सांसद कपिल पाटिल लोकसभा सत्र के चलते उपस्थित नहीं हो सके लेकिन उनकी जगह उनके भतीजे सुमित पाटिल ने विश्वकर्मा समाज हाल और मंदिर निर्माण में 5 लाख रुपए सहायता राशि दिए जाने  की घोषणा की। जिससे खुश होकर कार्यक्रम में उपस्थित विश्वकर्मा समाज के लोगों ने जमकर तालियां बजाई और जिंदाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नगरसेवक सुमित पाटिल, भाजपा गट नेता हनुमान चौधरी,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण  गोपाल सिंह ठाकुर, विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट  के वरिष्ठ वकील श्री गौरी शंकर शर्मा के साथ अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विश्वकर्मा प्रगति मंडल डोंबिवली के अध्यक्ष रामकेवल विश्वकर्मा, श्री विश्वकर्मा सहयोग सेवा समिति, पवई मुंबई के कृष्ण कुमार शर्मा, सावित्रीबाई विकलांग स्कूल चरणीपाड़ा के प्रधानाचार्य वीएन चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा के राजेश साहू, अंबरनाथ से विश्वकर्मा समाज सेवी कार्यक्रम के लोग उपस्थित रहे। पधारे हुए सम्माननीय अतिथियों का भिवंडी विश्वकर्मा समिति के अध्यक्ष रामकिशोर विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष हरकेश विश्वकर्मा, श्याम सूरत विश्वकर्मा, रामराज विश्वकर्मा, कार्याध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा, सचिव अनिल विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, अमर बहादुर विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सजन लाल विश्वकर्मा, ओमप्रकाश मुन्ना विश्वकर्मा, गौतम शर्मा और शिव बाबु विश्वकर्मा तथा समिति के सभी पदाधिकारी व सलाहकार मंडल की टीम ने अंगवस्त्रम पुष्पगुच्छ श्रीफल देकर स्वागत किया । समिति की  ओर से  जरूरतमंद लोगों को  सहायता  राशि भी प्रदान की गई ।कार्यक्रम में महापूजा के बाद महाभंडारा का आयोजन किया गया था। जिसमें उपस्थित सभी विश्वकर्मा समाज की  महिला , पुरुष, युवा, बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया और भजन का आनंद उठाया।

Post a Comment

Blogger