भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी शहर व ग्रामीण भागों में अराज्य दैैैैवत छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।तथा ग्रामीण भाग के खारबाव ग्रामपंचायत सीमांतर्गत संचालित ओम साई इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा सैकड़ों विद्यार्थियों द्वारा गांव के छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले से भव्य जुलूस निकाला गया था।इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के वेशभूषा धारण किया था जो आकर्षण का केंद्र बना रहा ।तथा छत्रपति शिवाजी महाराज की पालकी को कांधा देने के लिए खारबाव के ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे । विद्यार्थियों ने ढोल-ताशा बजाते हुए लेझीम
पथक सहित यह जुलूस निकाला गया था ।खारबाव ग्रामपंचायत द्वारा जुलूस में शामिल सभी विद्यार्थियों को अल्पपहार वितरित किया गया ।इसी प्रकार शहर में शिवसेना शाखा कामतघर व सखल मराठा समाज, राजमाता जिजाऊ बहुउद्देेशीय महिला सेवाभावी संस्था द्वारा बाजे गाजे के साथ जुलूस निकाला गया था ।और शहर के छत्रपती शिवाजी महाराज चौक पर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के अश्वारूढ पुतले पर भिवंडी मनपा प्रशासन , पुलिस दल, सखल मराठा समाज , राजमाता जिजाऊ बहुउद्देेशीय महिला सेवाभावी संस्था व विविध सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित शिवप्रेमी नागरिकों द्वारा पुष्पहार अर्पण कर महाराज को आदरांजली दी गई ।भिवंडी महापौर श्रीमती प्रतिभा पाटील व मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर सहित पुुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे, सखल मराठा समाज द्वारा साईनाथ पवार ,शहर प्रमुख सुभाष माने , राजमाता जिजाऊ बहुउद्देेशीय महिला सेवाभावी संस्था की अध्यक्षा मीरा ताई मते सहित अनेक मान्यवर शिवप्रेमी नागरिकों ने पुष्पहार अर्पण कर के आदरांजली दी ।इसके बाद यहां से लेझीम पथक सहित शिवाजी चौका तक बाजे गाजे के साथ जुलूस निकाला गया था और कामतघर स्थित शिवसेना नगरसेवक मनोज काटेकर अगुवाई में जुलुस निकाल कर शिवसेना शाखा में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति पर पुष्पहार अर्पण कर आदरांजली दी गई । उक्त अवसर पर महिला सहित शिवप्रेमी नागरिक, शिवसैनिक भारी संख्या में उपस्थित थे ।इसी प्रकार विविध संंघटनाओं के माध्यम से भी शहर के अनेक भाग में जुलुस निकाल कर शिवजयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई है।
पथक सहित यह जुलूस निकाला गया था ।खारबाव ग्रामपंचायत द्वारा जुलूस में शामिल सभी विद्यार्थियों को अल्पपहार वितरित किया गया ।इसी प्रकार शहर में शिवसेना शाखा कामतघर व सखल मराठा समाज, राजमाता जिजाऊ बहुउद्देेशीय महिला सेवाभावी संस्था द्वारा बाजे गाजे के साथ जुलूस निकाला गया था ।और शहर के छत्रपती शिवाजी महाराज चौक पर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के अश्वारूढ पुतले पर भिवंडी मनपा प्रशासन , पुलिस दल, सखल मराठा समाज , राजमाता जिजाऊ बहुउद्देेशीय महिला सेवाभावी संस्था व विविध सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित शिवप्रेमी नागरिकों द्वारा पुष्पहार अर्पण कर महाराज को आदरांजली दी गई ।भिवंडी महापौर श्रीमती प्रतिभा पाटील व मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर सहित पुुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे, सखल मराठा समाज द्वारा साईनाथ पवार ,शहर प्रमुख सुभाष माने , राजमाता जिजाऊ बहुउद्देेशीय महिला सेवाभावी संस्था की अध्यक्षा मीरा ताई मते सहित अनेक मान्यवर शिवप्रेमी नागरिकों ने पुष्पहार अर्पण कर के आदरांजली दी ।इसके बाद यहां से लेझीम पथक सहित शिवाजी चौका तक बाजे गाजे के साथ जुलूस निकाला गया था और कामतघर स्थित शिवसेना नगरसेवक मनोज काटेकर अगुवाई में जुलुस निकाल कर शिवसेना शाखा में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति पर पुष्पहार अर्पण कर आदरांजली दी गई । उक्त अवसर पर महिला सहित शिवप्रेमी नागरिक, शिवसैनिक भारी संख्या में उपस्थित थे ।इसी प्रकार विविध संंघटनाओं के माध्यम से भी शहर के अनेक भाग में जुलुस निकाल कर शिवजयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई है।
Post a Comment
Blogger Facebook