भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी तालुका के ग्रुप ग्रामपंचत किरवली - इताडे के सरपंच पद पर भाजपा के जगन पाटील तथा उपसरपंच पद पर भाग्यश्री बजागे को नियुक्त किया गया है । उक्त दोनों ने सोमवार के दिन मान्यवरों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया है ।बता दें कि शासन निर्णय की घोषणा से पूर्व ही उक्त ग्रामपंचायत के सरपंच पद के लिए शीघ्र रूप से जनता द्वारा १० जनवरी को निर्वाचित किया गया था। उक्त सरपंच पद पर विराजमान हुए जगन पाटील ने कुल १६०० मतों में से ८५० मत प्राप्त कर वह विजयी हुए थे ।उक्त सरपंच व उपसरपंच पद का पदभार ग्रहण कार्यक्रम ग्रामविस्तार अधिकारी श्रीमती आर .एल. पातकर ,ग्रामविकास अधिकारी वीरकर व नवनिर्वाचित सदस्य विलास पाटील ,शकुंतला सुरेकर ,हनुमान पाटील ,काशिनाथ बजागे, उपसरपंच भाग्यश्री बजागे, राकेश दिगाडकर ,करुणा वाघे ,नंदा पाटील आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जगन पाटील सरपंच पद पर तथा उपसरपंच पद पर भाग्यश्री बजागे के विराजमान होते ही इन्हें शुभेच्छा देने के लिए शिवसेना के पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे ,नगरसेवक संजय म्हात्रे ,भाजपा किसान आघाडी के जिलाध्यक्ष यशवंत सोरे,कंडोमपा के स्थायी समिति सभापति महेश गायकवाड ,जगदीश पाटील ,भाजपा तालुकाध्यक्ष पी . के . म्हात्रे ,भाजयुमो तालुकाध्यक्ष निलेश गुरव ,मनोहर तरे ,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तालुकाध्यक्ष गणेश गुलवी,जिलाध्यक्ष महेंद्र पाटील आदि मान्यवर उपस्थित थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook