भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी के महादेव बाबुराव चौघुले महाविद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय , इंद्रपाल बाबुराव चौघुले लॉ कॉलेज तथा पंडित बाबुराव चौघुले फार्मसी महाविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से महाविद्यालय के सभागृह में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार के दिन किया गया था। उक्त शिविर में ठाणे सिविल रक्तपेढी की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए रक्त संकलन किया।उक्त अवसर पर डुंगे गांव के पूर्व सरपंच रामनाथ पाटील ने प्रथम रक्तदान कर के इस रक्तदान कार्यक्रम की शुुुरूवात की ,जिसमें कुुल 65 बोतल रक्त का संकलन इस शिविर में किया गया है।और रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र व रक्तदान कार्ड का वितरण किया गया है।उक्त रक्तदान कार्ड के माध्यम से रक्तदाताओं को किसी भी शासकीय रक्तपेढी से सुविधानुुुसार रक्त उपलब्ध कराया जाएगा इस प्रकार की जानकारी रक्तपेढी के अधिकाऱी ने दी है ।उक्त अवसर पर सिविल रक्तपेढी के डॉ बी.जी.पवार , डॉ . पल्लवी कईटकर, डॉ सुनीता यादव , उद्योगपती सईद अब्दुल अंसारी ,संस्थाध्यक्ष महादेव चौघुले,हरिचंद्र चौघुले ,शाम चौघुले , महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनायक दहिवले , राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रा.विठ्ठल दिवेकर सहित विद्यालय के छात्र , छात्राएं व शिक्षक भारी संख्या में उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विशेष परिश्रम किया ।
Post a Comment
Blogger Facebook