भिवंडी ।एम हुसेन। राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता तथा राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड का नागरी सत्कार कार्यक्रम भिवंडी के महापोली स्थित रविवार को दोपहर के समय आयोजित किया ।इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का आपसी मतभेद भी दिखाई दिया जिसे संज्ञान में लेते हुए गृृृृहनिर्माण मंत्री ने कार्यकर्ताओं को आपस में मिलकर पार्टी हित के लिए काम करने की सलाह दी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भिवंडी ग्रामिण द्वारा राज्य के गृहनिर्माण मंत्री तथा राष्ट्रवादी नेता जितेंद्र अव्हाड का नागरी सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सुभाष पिसाल व राकापा के ठाणे जिला अध्यक्ष दशरथ तिवरे के दरम्यान कार्यक्रम के स्टेज पर तू तू मै मै शुरु हो गई थी। और मंत्री आव्हाड जैैसे अपना अध्यक्षीय भाषण करने के लिए आए उसी समय तिवरे ने इनके अध्यक्षीय भाषण रोक कर स्वयं माईक लेकर अपनी भावना व्यक्त करते हुए निसार के विरुद्ध टिप्पणी की। उक्त अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को जितेंद्र आव्हाड ने टिप्पणी करते हुए , '' दूसरे के कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम बाधा न डालने की नसीहत दी ।पूर्व पांच वर्षों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को जो डुबाया है उनका नाम गणेश नाईक है इस प्रकार की टिप्पणी उक्त अवसर पर की तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जो लोग छोडकर भाजपा में गये हैं उसमें भिवंडी लोकसभा सांसद कपिल पाटील , पूूर्व विधायक पांडुरंग बरोरा पर निशाना साधा ।
वहीं कार्यक्रम के दरम्यान केंद्र शासन द्वारा लागू किये गये सीएए , एनआरसी , एनपीआर जैसे को लेकर कहा कि इस कानून के विरुद्ध हमारा विरोध है और रहेगा, परंतु २०१० के एनपीआर कानून पर हमारा समर्थन रहेगा इस प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त की ।उक्त कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद हिंदुराव ,विधायक दौलत दरोडा , भिवंडी शहर अध्यक्ष भगवान टावरे ,महिला अध्यक्षा स्वाती कांबले , तालुकाध्यक्ष गणेश गुलवी, जिला उपाध्यक्ष महादेव चौघुले , जिला सचिव महेंद्र पाटील , अनिल पाटील , कैलास घरत , मोनिका मढवी सहित राकापा के पदाधिकारी , कार्यकर्ता व महिला भारी संख्या में उपस्थित थे ।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भिवंडी ग्रामिण द्वारा राज्य के गृहनिर्माण मंत्री तथा राष्ट्रवादी नेता जितेंद्र अव्हाड का नागरी सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सुभाष पिसाल व राकापा के ठाणे जिला अध्यक्ष दशरथ तिवरे के दरम्यान कार्यक्रम के स्टेज पर तू तू मै मै शुरु हो गई थी। और मंत्री आव्हाड जैैसे अपना अध्यक्षीय भाषण करने के लिए आए उसी समय तिवरे ने इनके अध्यक्षीय भाषण रोक कर स्वयं माईक लेकर अपनी भावना व्यक्त करते हुए निसार के विरुद्ध टिप्पणी की। उक्त अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को जितेंद्र आव्हाड ने टिप्पणी करते हुए , '' दूसरे के कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम बाधा न डालने की नसीहत दी ।पूर्व पांच वर्षों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को जो डुबाया है उनका नाम गणेश नाईक है इस प्रकार की टिप्पणी उक्त अवसर पर की तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जो लोग छोडकर भाजपा में गये हैं उसमें भिवंडी लोकसभा सांसद कपिल पाटील , पूूर्व विधायक पांडुरंग बरोरा पर निशाना साधा ।
वहीं कार्यक्रम के दरम्यान केंद्र शासन द्वारा लागू किये गये सीएए , एनआरसी , एनपीआर जैसे को लेकर कहा कि इस कानून के विरुद्ध हमारा विरोध है और रहेगा, परंतु २०१० के एनपीआर कानून पर हमारा समर्थन रहेगा इस प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त की ।उक्त कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद हिंदुराव ,विधायक दौलत दरोडा , भिवंडी शहर अध्यक्ष भगवान टावरे ,महिला अध्यक्षा स्वाती कांबले , तालुकाध्यक्ष गणेश गुलवी, जिला उपाध्यक्ष महादेव चौघुले , जिला सचिव महेंद्र पाटील , अनिल पाटील , कैलास घरत , मोनिका मढवी सहित राकापा के पदाधिकारी , कार्यकर्ता व महिला भारी संख्या में उपस्थित थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook