भिवंडी ।एम हुसेन।शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत शहर के श्रीरंग नगर परिसर में रहने वाले पति पत्नी में मामूली कारणवश हुए झगडे के कारण नाराज होकर पति ने पत्नी की गले बलेंकेट में लपेट कर व पेट पर चढकर दबाकर हत्या करने की घटना रविवार को घटित हुई है, सपना अरविंद केसरवानी २७ हत्या की गई पत्नी का नाम है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पदमानगर क्षेत्र के श्रीरंग नगर स्थित इमारत में रहने वाली मृतक सपना पति अरविंद पुरुषोत्तम केसरवानी के साथ रहते थे। रविवार सायंकाल पांच बजे के समय इन दोनों में मामूली कारणवश आपस मे झगड़ा हो गया था ।जिसकारण पति आक्रोशित हो गया और उसने पत्नी सपना के गले में बलेंकेट लपेट कर व पेट पर चढकर दबाकर उसकी हत्या करके फरार हो गयाथा ।उक्त घटना की जानकारी देर रात में मिलने पर मृतक के पिता राजेंद्रकुमार गुप्ता ने इस बाबत शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है । पुलिस ने पति के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार हत्यारे पति को तलाश कर रही है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पदमानगर क्षेत्र के श्रीरंग नगर स्थित इमारत में रहने वाली मृतक सपना पति अरविंद पुरुषोत्तम केसरवानी के साथ रहते थे। रविवार सायंकाल पांच बजे के समय इन दोनों में मामूली कारणवश आपस मे झगड़ा हो गया था ।जिसकारण पति आक्रोशित हो गया और उसने पत्नी सपना के गले में बलेंकेट लपेट कर व पेट पर चढकर दबाकर उसकी हत्या करके फरार हो गयाथा ।उक्त घटना की जानकारी देर रात में मिलने पर मृतक के पिता राजेंद्रकुमार गुप्ता ने इस बाबत शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है । पुलिस ने पति के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार हत्यारे पति को तलाश कर रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook