Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन।महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भिवंडी शाखा द्वारा कामतघर स्थित पीस पार्क में सभी को अद्भुत शिवदर्शन सहित स्वास्थ्य जांच हेतु  निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है ।
कामतघर स्थित पीस पार्क में 21 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर सुबह 8 से 12 बजे व शाम 4 से 10 बजे तक अद्भुत शिवदर्शन का लाभ शहरवासी उठा सकेंगे व सुबह 9 बजे से 11 बजे तक  निशुुल्क  चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिस में ब्लड सुगर, हड्डी, ईसीजी,नेत्र आदि की समुचित जांच कुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा करके उचित मार्गदर्शन किया जाएगा।उक्त अवसर  पर शराब,तम्बाकू आदि व्यसनों का त्याग करने की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों को नशा छोड़ने की औषधि भी प्रदान की जाएगी।प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भिवंडी शाखा संचालिका ब्रम्हकुमारी शिल्पा दीदी,बिंदू दीदी आदि नें शहरवासियों से अद्भुत शिवदर्शन सहित  निशुल्क चिकित्सा शिविर  का लाभ उठाने के लिए आह्वान किया है ।

Post a Comment

Blogger