Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी के नागांव-चाविंद्रा स्थित शांतिदेवी वीरेंद्रप्रताप सिंह हिंदी प्राथमिक विद्यालय,आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल एवं डॉ.डी.एस.पालीवाल इंग्लिश हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज में संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर तीनों विद्यालयों के छात्रों द्वारा सेल्फी डांस,अच्छे दिन की आस,नाटक मां की ममता,ज्ञान की रोशनी,स्वच्छता की ज्योति जलानी है,बेख़ौफ़ रहना आज़ाद मुझे सहित विभिन्न प्रकार का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया जो    आकर्षण का केंद्र बना रहा ,जिसे  अतिथियों सहित अभिभावकों ने खूब सराहा । 
        वीरेंद्रप्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुये इस समारोह में  मुख्य अतिथि के रूप में  शिक्षाविद डॉ. डी.एस.पालीवाल,हैसिलाप्रसाद सिंह, कांग्रेस के गटनेता एवं मनपा स्थायी समिति के सभापति मो. हलीम अंसारी,वरिष्ठ नगरसेवक संतोष शेट्टी,सिराज ताहिर मोमिन,एनसीपी की महिला जिलाध्यक्ष स्वातीताई कांबले,कांग्रेस के प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी,दिल्ली से आये सोशल एक्टिविस्ट आसिफ आर एन,मो. फाजिल अंसारी,वरिष्ठ शिक्षक जाकिर खान, भाजपा के उपाध्यक्ष संजय पाटील,एनसीपी के उपाध्यक्ष वसीम खान, भवन निर्माता राजेंद्रप्रसाद सिंह ठाकुर,आर.के.हिंदी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज कल्याण के प्रिंसिपल सुशील पालीवाल, बीएनएन कॉलेज के प्रो. कुलदीपसिंह राठौर एवं स्वयं सिद्धि कॉलेज के प्रो. रवि एस. बिटला एवं पप्पू बाबा सहित अन्य गणमान्य  लोग उपस्थित  थे। वरिष्ठ नगरसेवक संतोष शेट्टी द्वारा तीनों विद्यालयों के आदर्श छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र, विद्यालय के मार्गदर्शक महेंद्र सिंह सर,कार्यक्रम के लिये मैदान उपलब्ध कराने वाले समाजसेवक पप्पू बाबा एवं उत्तरप्रदेश से आये संस्था चालक हौसिला प्रसाद सिंह को शॉल,पुष्पगुच्छ एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसी  प्रकार  आये हुये अतिथियों द्वारा छात्रों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी आदि देकर उन्हें सम्मानित करके उनका प्रोत्साहन किया गया ।इस अवसर पर  नगरसेवक संतोष शेट्टी एवं कांग्रेस के प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी ने छात्रों को संबोधित करते हुये छात्रों सहित उन्हें सिखाने वाले शिक्षकों एवं शिक्षकाओं की खूब प्रशंसा की , कांग्रेस के गटनेता एवं मनपा स्थायी समिति के सभापति मो.हलीम अंसारी ने स्ट्रीट लाईट सहित स्कूल के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया ।     
   उक्त  अवसर पर सेल्फी डांस के माध्यम से छात्रों ने सेल्फी लेते समय होने वाली दुर्घटनाओं का चित्रण करके जनजागृति का प्रयास किया, इसी प्रकार नाटक अच्छे दिन की आस के माध्यम से छात्रों ने किसानों की समस्याओं एवं उनके साथ होने वाली घटनाओं का चित्रण किया ।छात्रों द्वारा प्रस्तुत यह नाटक इतना भावुक था कि नाटक देख रहे लोगों के आंखों से बरबस आंसू निकलने लगे । छात्रों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं जल ही जीवन है का संदेश देने के लिये फनी डांस प्रस्तुत किया गया । शिक्षा से ही मनुष्य परिपूर्ण बनता एवं शिक्षा के माध्यम से ही अपने सपनों को साकार किया जा सकता है का संदेश देने के लिये प्रस्तुत ज्ञान की रोशनी को दर्शकों ने खूब सराहा । स्वच्छता नैतिक कर्तव्य है का महत्व बताने के लिये स्वच्छता की ज्योति जलानी है एवं छात्राओं के साथ आये दिन होने वाले एसिड अटैक एवं छेड़छाड़ आदि घटनाओं को प्रस्तुत करने के लिये बेख़ौफ़ रहना आज़ाद मुझे एवं जय जगत नाटक प्रस्तुत करके समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया । इसी  प्रकार छात्रों द्वारा   मैं कभी बतलाता नहीं, रंगीलों मारो ढोलना,दिल है छोटा सा,छोटी-छोटी चिड़ियां,सूरज ढलता जाए,मां की ममता,कोको कोला,झप्पियों सा देश है मेरा,ज्ञान की रोशनी,बेजुबान सहित विभिन्न प्रकार के डांस आदि प्रस्तुत किया गया । जिसे अभिभावकों ने खूब सराहा । वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह को सफल बनाने में तीनों स्कूलों के शिक्षकों,शिक्षकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा विशेष सहयोग किया गया था। अतिथियों का स्वागत स्कूल के चेयरमैन वी.के.सिंह ने किया एवं समारोह का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन मुख्याध्यापक दीपक सिंह ने किया ।

Post a Comment

Blogger