Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन  ।भिवंडी मनपा क्षेत्र के  काप - कणेरी क्षेत्र अंर्तगत लाहोटी कंपाउड में पुराने मकान के बाहर की दीवार तोड़कर भिवंडी मनपा प्रशासन से परमीशन लिए बगैर  इमारत की दुरुस्ती करने वाले बिल्डर व जमीन मालिक के विरुद्ध मनपा सहायक आयुक्त ने फौजदारी का मामला दर्ज करवाया है ।प्राप्त  जानकारी के अनुसार काप कणेरी , लोहाटी कंपाउड के सिटी सर्वें नंबर 5329,5330,5309  पर जमीन मालिक व बिल्डर श्यामलाल रामनाथ लाहोटी व निलेश श्यामलाल लाहोटी अपने पुराने मकान को तोड़कर  मनपा प्रशासन से परमीशन लिए बगैर   दीवार तथा लोहे का पतरा लगाने का काम कर रहे थे  ।जिसकी शिकायत मिलने  के बाद सहायक आयुक्त सुदाम जाधव ने काम बंद करने संबंधी नोटिस दिया था परंतु  नोटिस मिलने के बाद भी लोहाटी बिल्डर काम बदस्तूर जारी  रखा था ।जिसे संज्ञान लेते हुए  सहायक आयुक्त ने महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 की कलम 52 प्रमाणे शहर पुलिस स्टेशन में बिल्डर लोहाटी के  विरुद्ध  फौजदारी का मामला दर्ज करवाया है  जिसकी विस्तृत  जांच पुलिस हवलदार दिलीप शिंदे कर रहे हैं ।

Post a Comment

Blogger