Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन। ठाणे जिला बीड़ी कामगार यूनियन एवं ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के नेतृत्व में बीड़ी मजदूरों के लिये पेंशन योजना लागू करने एवं अस्पतालों में निःशुल्क  उपचार  सहित विभिन्न मांगों को लेकर मनपा मुख्यालय के सामने आंदोलन करके सरकार की नकारात्मक नीतियों का कड़ा विरोध किया है ।  उक्त  आंदोलन में महिलाओं सहित भारी संख्या में बीड़ी मजदूरों का  समावेश था  । वामपंथी संगठनों के भारत बंद करने की घोषणा करने के कारण बीड़ी मजदूरों को  अपेेक्षा से  कम प्रतिसाद मिला ।
   सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करने के लिये बीड़ी मजदूरों सहित विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मनपा मुख्यालय के सामने नारेबाजी की।उक्त  आंदोलन में बीड़ी मजदूरों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करना चाहिये। बीड़ी मजदूरों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की सुविधा,उनके बच्चों के विवाह  के लिये दो लाख रूपये अनुदान देने सहित बीड़ी मजदूर एवं अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को सरकारी परिचय पत्र देने,सरकारी सेवा में निजी ठेकेदारी बंद करने, पावरलूम उद्योग में काम करने वाले मजदूरों को पेंशन योजना लागू करने, नियमानुसार उनके लिये प्रॉविडेंड फंड योजना लागू करने एवं साप्ताहिक छुट्टी निर्धारित करने सहित विभिन्न मांग करते हुये ज्ञापन दिया। मजदूर संगठनों  द्वारा  इस आंदोलन को  संज्ञान में लेते हुए  इस दौरान भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे द्वारा पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया था  ।

Post a Comment

Blogger