इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में चरण सिंह सप्रा(पूर्व विधायक),डॉ बाबुलाल सिंह (उपाध्यक्ष-मुंबई कांग्रेस),सुनील गंगवानी(महासचिव-मुंबई कांग्रेस),डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह(कार्यकारी अध्यक्ष-ईशान्य मुंबई जिला कांग्रेस),
प्रकाश गंगाधरे(नगरसेवक),समिता काम्बले(नगरसेविका),समाजसेवी उत्तम गीते,विनोद काम्बले, डॉ सचिन सिंह(अध्यक्ष युवा ब्रिगेड असोसिएशन),डॉ आर एम पाल(शिक्षा विद,मोहित सिंह(अध्यक्ष-मुलुंड युवक कांग्रेस)उपस्थित रहे.
आयोजक हरिहर साहू(अध्यक्ष)
,सीमांचल साहू(उपाध्यक्ष),पीताम्बर साहू(महासचिव),प्रमोद स्वाईन
(कोषाध्यक्ष),हरिहर(सचिव)ने बतलाया है कि इस वर्ष भंडारे में लगभग 25 हजार उड़ीसा वासीयों एवं स्थानीय लोगोँ ने भगवान जगन्नाथ जी का पूजन,संकीर्तन कर प्रसाद ग्रहण किया।
Post a Comment
Blogger Facebook