भिवंडी ।एम हुसेन। लोकशाही के प्रचार संवर्धन जागरूक नागरिकों को चुुनाव में सहभागी होकर मतदान करना आवश्यक है। इसलिए भारत चुनाव आयोग के आदेशानुसार प्रांत अधिकारी डॉ.मोहन नलदकर की उपस्थिति में चुुुनाव शाखा व प्रांत कार्यालय के आस्थापना विभाग के कर्मचाऱियों ने शनिवार को राष्ट्रीय मतदार दिवस के अवसर पर मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण किआ ।इसी प्रकार प्रांत कार्यालय के कर्मचाऱियों ने बीएनएन महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ पथनाट्य व रैली निकाल कर मतदारो में जनजागृती करके मतदान का महत्व समझाया ।उक्त अवसर पर ' मतदार असल्याचा अभिमान ',' मतदानासाठी सज्ज ' इस प्रकार का संदेश दिया । इस कार्यक्रम में प्रांत अधिकारी डॉ.मोहन नलदकर,नायब तहसीलदार बी.आर.गोसावी ,वरिष्ठ लिपिक नितीन जाधव ,सहायक मतदार नोंदणी अधिकारी बालोजी निगुडकर ,लिपिक सुधीर किरपन ,राजू सालंखे ,अजय सुतार ,नाना राऊत ,प्रमोद गवाले आदि सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook