Ads (728x90)

 भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी में 71वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ  मनाया गया , इस अवसर पर मनपा मुख्यालय , उपविभागीय कार्यालय,पुलिस उपायुक्त कार्यालय, तहसील कार्यालय ,बाल सुधार कार्ययालय  सहित शहर के सभी सरकारी एवं अर्ध सरकारी कार्यालयों,स्कूलों, कॉलेजों  तथा राजनीतिक  पार्टियों के   कार्यालय में    झंडारोहण करके विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। मनपा मुख्यालय में महापौर श्रीमती  प्रतिभा पाटील ने झंडारोहण किया, जहां मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर,स्थायी समिति के सभापति मो.हलीम अंसारी,विरोधी पक्ष नेता यशवंत टावरे,सभागृह नेता विलास पाटील ,आरोग्य व स्वच्छता समिति सभापति मुख्तार खान सहित मनपा अधिकारी , कर्मचारी  एवं नगरसेवक आदि उपस्थित थे। झंडावंदन के बाद महापौर श्रीमती  प्रतिभा पाटील, मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर,स्थायी समिति के सभापति मो.हलीम अंसारी ने शिवाजी चौक स्थित अश्वारूढ़ शिवाजी महाराज, बाबा साहेब अंबेडकर ,शहीद स्मारक एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा  गांधी के पुतले पर मालायार्पण करके उनका अभिवादन किया ।
   इसी प्रकार उपविभागीय कार्यालय एवं बाल सुधार गृह में उपविभागीय अधिकारी डॉ.मोहन नलदकर ने तथा पुलिस उपायुक्त कार्यालय पर डीसीपी राजकुमार शिंदे एवं तहसील कार्यालय में तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ ने झंडारोहण किया। नागांव स्थित आशीर्वाद हिन्दी हाईस्कूल,शांतिदेवी वीरेंद्र प्रताप सिंह हिंदी प्राथमिक विद्यालय एवं डॉ. डी.एस.पालीवाल इंग्लिश हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज में पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे ने झंडारोहण किया।  उद्योगपति वीरेंद्रप्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुये इस कार्यक्रम में तीनों विद्यालयों के छात्रों द्वारा डंबल,लेजिम एवं काठी कवायत सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में नगरसेवक शरद धुले,विकास निकम, रामा पाटील,सखाराम पाटील,वीरेंद्र मिश्रा,साधू यादव एवं पप्पू गुप्ता सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित  थे। इसी  प्रकार  रईस हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज में अवकाश मुक्त होने वाले सुपरवायजर महमूद बरकती,अल्हम्द हाईस्कूल ऐंड जूनियर कॉलेज में संस्थाध्यक्ष हाजी अब्दुल रहमान सरदार,सलाहुद्दीन मेमोरियल हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज में प्रिंसिपल नुजहत सिद्दीकी,शास्त्रीनगर स्थित जे.जे.गुप्ता हिन्दी हाईस्कूल एवं बिंदल हिन्दी प्राथमिक विद्यालय में फजले खान एवं इस्लामिया स्कूल में सिकंदर अप्पासाहेब नदाफ ने झंडारोहण किया ।सरवली स्थित श्री नाकोडा कर्ण वधिर विद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में आयकर आयुक्त सारिका जैन,गौतम जैन एवं डॉ.नरेश सिंह एवं श्री भैरव सेवा समिति के अनिल जैन सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे ।इसी प्रकार स्वामी विवेकानंद हिन्दी हाई स्कूल, श्री राम हिन्दी हाई स्कूल,  ग्लोबल इंगलिश स्कूल, रफीउद्द्दीन फकीह  हाई स्कूल , अल हिदाया प्रायमरी स्कूल, कैसर बेगम इंगलिश स्कूल, हुुदा       इंगलिश स्कूल एंड जूनियर काॅलेज  में तथा मनपा द्वारा संचालित स्कूलों में झंंडारोहण कर के गणतंत्र दिवस बड़े  हर्षोल्लास के मनाया गया। 

Post a Comment

Blogger