Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी तालुका के  गुंदवली स्थित  बाल्या मामा चषक क्रिकेट सामन्य का आयोजन किया गया है । ठाणे जिला परिषद  बांधकाम व आरोग्य समिति के  पूर्व  सभापति सुरेश म्हात्रे ( बाल्या मामा )के  हस्तों गुरुवार को सुबह इस क्रिकेट सामन्य का उदघाटन  किया गया  है।  गुंदवली स्थित क्रिकेट मैदान पर स्व परशुराम गोपीनाथ म्हात्रे की याद में युवासेना भिवंडी तालुका सचिव राकेश पाटील ने इस क्रिकेट सामन्य का आयोजन किया है जो 9  ते १ से 12  जनवरी तक   चार दिवसीय  बाल्या मामा क्रिकेट चौक का आयोजन किया गया है।जिसमें नकद रकम व भव्य चषक इस स्पर्धा में विजेताओं को  बक्षिस के स्वरूप दििया जाएगा । उक्त उदघाटन कार्यक्रम के अवसर पर  आर के बिल्डर , सेना के मुरबाड शहर प्रमुख रामभाऊ दुधाले , पंचायत समिति सदस्य प्रमोद गायकर , विकास भोईर आदि सहित खिलाडी व युवक  भारी संख्या में उपस्थित  थे।

Post a Comment

Blogger