Ads (728x90)

मुंबई:- उत्तर भारतीय मित्र मंडल, मुलुंड की तरफ से "मकर संक्रांति" के उपलक्ष्य में "कवि सम्मेलन एवं सलोनी तिल-गुड़ " रविवार दि.१२/१/२०२० को सांय ४.३०बजे, मुलुंड हाईस्कूल,चंदन बाग, आंध्रा बैंक के पास, एम.जी.रोड , मुलुंड (प)पर आयोजित किया गया है।
जिसमे आमंत्रित कवि भुवनेंद्र सिंह विष्ट,जयप्रकाश मिश्र"मिलिंद",राज सुमन,रामप्यारे रघुवंशी, जाकिर हुसैन रहबर,अवनीश कुमार दीक्षित, कमलेश पांडेय "तरुण",राव बुंदेली,रेखा रानी रोशनी किंगर अपने सुमधुर गीत,गजल,वीर रस,हास्य रस से सभी का मनोरंजन करने वाले हैं।
कवि सम्मेलन का संचालन हरजिंदर सिंह सेठी करेंगे।
  आयोजक के.एन.सिंह   (अध्यक्ष)एवं   बीरेंद्र पाठक(महासचिव) ने सभी काव्य प्रेमियों से उपस्थित रहने की अपील की है।
 

Post a Comment

Blogger