Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुए । भिवंडी के तथास्तु सेवा केंद्र की कार्यकर्ताओं द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में अंजुरफाटा- कामतघर रोड स्थित झुग्गी,झोपड़पट्टी में जाकर गरीब एवं जरूरत मंदों  को कंबल,वस्त्र एवं तिलगुड़ वितरित  किया गया ।तथास्तु सेवा केंद्र की नीता पांडया,रीना गुप्ता,प्रतीक्षा पाठेकर,कविता चौधरी,कशिश पंड्या,इशिका शाह सहित केंद्र की अन्य महिलाओं के सहयोग से लगभग दो सौ वस्त्र,कंबल,अन्न एवं तिलगुड़ आदि  का वितरण किया  गया है  ।
   बतादें कि तथास्तु सेवा केंद्र निःस्वार्थ भाव से चाहे वह मनुष्य हो पशु हो सबकी सेवा करने के उद्देश्य से नीता पंड्या द्वारा भिवंडी में शुरू किया गया है ।तथास्तु सेवा केंद्र द्वारा गोसेवा, जलसेवा, अन्नसेवा, गरीब एवं जरूरत मंदों  की सहायता  व कई अन्य प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ।तथास्तु सेवा केंद्र में नीता पंड्या के मार्गदर्शन में कई लोग जुड़े हैं ।जिनके श्रमदान एवं धनदान द्वारा गरीब एवं जरूरत मंदों  की सेवा की जाती है ।

Post a Comment

Blogger