Ads (728x90)

 भोंडसी।एम हुसेन।गत दिनों  कैसर बेगम इंग्लिश स्कूल में पहला अंतर-विद्यालयीन भाषण प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया था , जिसमें 13 स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया।  कार्यक्रम का शुभारंभ  शास्त्रों के पाठ के साथ हुई।  इस उत्कृष्ट कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधानसभा के  विधायक  रईस शेख, वरिष्ठ पत्रकार दैनिक इंकलाब  कुतबुद्दीन शाहिद, प्रसिद्ध समाजसेवक  अनस अंसारी, श्रीमती  नुजहत मोमिन, मिस्बाह मुंशी, मनीषा अरुन लिंगायत ,हिना बेग, स्कूल के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद बेग,सचिव हारून  आज़मी उपस्थित थे ।स्कूल की मुख्यध्यापिका तसलीमा शेख ने फूल और शाल भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। उक्त भाषण  प्रतियोगिता में मोमिन जायरा तल्हा  को प्रथम पुरस्कार मिला। द्वितीय पुरस्कार  अंसारी बुशरा रियाज और तृतीय पुरस्कार खान हस्सान शमशाद प्राप्त करने में सफल रहे ।  बाकी अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहन के लिए प्रमाणपत्र और सम्मान से सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर अतिथियों ने अपने गहन विचार व्यक्त किए तथा स्कूल प्रशासन व शिक्षक , शिक्षिकाओं  तथा छात्रों को बधाई दी । स्कूल के सचिव हारून आज़मी ने  सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  स्कूल के अध्यक्ष, सचिव के अलावा समस्त स्टाफ ने  हर संभव प्रयास किया।संचालन श्रीमती शाजीन ने किया  तथा राष्ट्रगान  के साथ  समापन हुआ।


Post a Comment

Blogger