भिवंडी । एम हुसेन। भिवंडी तालुका के शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आगरी महोत्सव - २०२० में शिक्षण सेवक राजू अनंता पाटील को गत दिनों भिवंडी शिक्षण भूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। राजू पाटील शेतकरी उन्नती मंडल काल्हेर शिक्ष स्थित संस्था के अध्यक्ष हैं ।इन्होंने विविध शैक्षणिक माध्यम से ग्रामीण भाग में बच्चों के लिए शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराया है। इसी को ध्यान में रखते हुए साई सेवक प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष विशूभाऊ म्हात्रे ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता कृष्णकांत कोंडलेकर,पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे आदि की उपस्थिति में आगरी महोत्सव में राजू पाटिल को भिवंडी शिक्षण भूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है ।उक्त प्रकार भूषण पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर राजू पाटील का चारों ओर अभिनंदन किया जा रहा है।
Post a Comment
Blogger Facebook