भिवंडी । एम हुसेन । भिवंडी में पूर्व में वर्षभर से गोदाम व कारखाने में आग लगने सत्र शुरू है जो थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में बुधवार को नये वर्ष के पहले दिन पावरलूम कारखाने में भीषण आग लगने की घटना प्रकाश में आई है। इस भीषण आगजनी में कारखाने में रखे लाखों रुपये का कपड़ा व पावरलूम मशीन जलकर खाक हो गई है।
ज्ञात हो कि भिवंडी शहर के खोका कंपाउंड परिसर में जयेंद्र शहा का पावरलूम कारखाना है ,इस पावरलूम कारखाने में आज दोपहर के समय अचानक आग लग गई।इस आगजनी में कारखाने में रखे हुए पावरलूम कारखाने के लिए लगने वाले वारपीन व तैयार कपडा गठान जलकर खाक हो गए हैं जिसमें पावरलूम मालिक का लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हो गया है। कारखाने में आग लगने की जानकारी मिलते ही तुरंत मजदूर बाहर निकल कर अपनी जान बचाई जिससे इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई । इसी दरम्यान आग लगने की जानकारी मिलते ही भिवंडी अग्निशमन दल के दो वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और जवानों ने लगभग दो घंटे में अथक प्रयास कर आग को नियंत्रित किया। परंतु तबतक इस भीषण आगआगजनी में लाखों रुपये का कपडा जलकर
खाक हो गया था ।उक्त आगजनी का कारण अद्यापि स्पष्ट नहीं हुआ है ।इस आगजनी की विस्तृत जांच भिवंडी शहर पुलिस कर रही है।
ज्ञात हो कि भिवंडी शहर के खोका कंपाउंड परिसर में जयेंद्र शहा का पावरलूम कारखाना है ,इस पावरलूम कारखाने में आज दोपहर के समय अचानक आग लग गई।इस आगजनी में कारखाने में रखे हुए पावरलूम कारखाने के लिए लगने वाले वारपीन व तैयार कपडा गठान जलकर खाक हो गए हैं जिसमें पावरलूम मालिक का लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हो गया है। कारखाने में आग लगने की जानकारी मिलते ही तुरंत मजदूर बाहर निकल कर अपनी जान बचाई जिससे इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई । इसी दरम्यान आग लगने की जानकारी मिलते ही भिवंडी अग्निशमन दल के दो वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और जवानों ने लगभग दो घंटे में अथक प्रयास कर आग को नियंत्रित किया। परंतु तबतक इस भीषण आगआगजनी में लाखों रुपये का कपडा जलकर
खाक हो गया था ।उक्त आगजनी का कारण अद्यापि स्पष्ट नहीं हुआ है ।इस आगजनी की विस्तृत जांच भिवंडी शहर पुलिस कर रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook