भिवंडी ।एम हुसेन। चाविंद्रा स्थित भैंस के तबेले में काम में लापरवाही करने वाले मजदूर को मालिक ने निकाल दिया था इसी विवाद के चलते सहकारी मजदूर की हत्या कर फरार होने वाले मजदूर को तालुका पुलिस ने उत्तर प्रदेेश से उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश प्रसाद सूरजपाल यादव ( ४० मूल निवासी .माहुलीतर पारा,जि.कौशंबी ,उ प्र )नामक सहकारी मजदूर को हत्या प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया है।इसने सहकारी भगरु उर्फ बैतुला इसमहंमद अंसारी ( ५५ ) की फावड़े के डंडे से हत्या कर के वह मूल गांव फरार हो गया था। बता दें कि चाविंद्रा क्षेत्र स्थित सूर्यराव कंपाउंड में रजि मुर्तुजा खर्बे ( ४४ निवासी . २ रा निजामपूरा ) का भैंंस का तबेला है , इसी तबेला में मृतक भगरू यह सहकारी मजदूर महेश के साथ काम करता था ।परंतु महेश काम करने में लापरवाही बरतता था जिसकारण उसे तबेला मालिक ने ११ जनवरी को काम से निकाल दिया था ।जिसकारण भगरु ने मालिक का कान भरा है इसीलिए मालिक ने काम से निकाल दिया है इसी शंकावश महेश ने मध्यरात्रि के समय फावड़े से भगरु पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दिया व तबेला से फरार होकर सीधे मूल गांव भाग गया। जब सुबह तबेला मालिक तबेले में आया तो उक्त हत्या की घटना प्रकाश में आई ।उक्त हत्या की घटना के संदर्भ में तालुका पुलिस स्टेशन में महेश यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद एपीआय दीपक भोई के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सचिन दाभाडे ,एएसआय प्रल्हाद तोडासे ,पुह.आबेदअली सैयद आदि सहित पुलिस पथक ने उत्तर प्रदेश स्थित जाकर स्थानिक पुलिस की सहायता से हत्यारोपी महेश प्रसाद सूरजपाल यादव को हिरासत में लेेे लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया है जिसे सोमवार को भिवंडी न्यायालय में पेश किया गया मा न्यायालय ने उसे ३१ जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook