Ads (728x90)

 कर लूटने वाले  चार लोगों के विरुद्ध  मामला  दर्ज,एक गिरफ्तार,अन्य फरार ।

भिवंडी ।एम हुसेन।भिवंडी में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण अन्य आपराधिक घटनाएं घटित होने आम बात हो गई है जो थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसकारण गुंडा प्रवृत्ति के लोग बिंदास होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में एक युवक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गया था जहां  उसे  अपने मित्र  को पैसा देने के लिए खुद की जेब से 20 हजार रुपया निकालना  भारी पड़ गया।पैसा निकालने से आक्रोशित चार लोगों ने एक छात्र की न  केवल जमकर पिटाई कर दी ।बल्कि पैसा सहित लगभग  45 हजार का सामान छीनकर फरार हो गए। घायल छात्र को  उपचार  के लिए वेद नामक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिसकी शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों  के विरुद्ध  मारपीट व छिनैती का  मामला  दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है ।
           पुलिस  द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार   भिवंडी के पांजरा पोल रोड पर रजा मस्जिद के सामने रहने वाला साकिब बन्ने सरदार मंसूरी (19)को उसके भाई आरिफ ने लूम कारखाने में मजदूरों को  वेतन का भुगतान करने  के लिए 21 जनवरी को रात  9 बजे 20 हजार रुपया दिया था ।लेकिन साकिब ने मजदूरों को वेतन न देकर अपने मित्रों  के साथ तैय्यब मस्जिद के पास स्थित अंसारी शादी हाल में एक  विवाह  समारोह में चला गया।जहां पर उसके  मित्र  खलील ने कुछ काम के लिए सौ रुपये की मंगा की।जिसे साकिब ने मजदूरों के वेतन के पैसे के बंडल को अपने जेब से निकालकर उसमे से सौ रुपया अपने  मित्र  को दिया।जिसके बाद विवाह समारोह में पहले से मौजूद मेहताब महमूद सिद्धिकी उसके ऊपर यह कहकर भड़क गया कि वह उसे पैसा दिखा रहा है।पुलिस ने बताया कि  विवाह समारोह में  उपस्थित अन्य लोगों के बीच बचाव से यहां तो मामला  शांत  हो गया था, लेकिन जैसे ही वह शादी हाल से बाहर आया मेहताब उसका भाई मेहबूब व अन्य दो लोगों ने पीछे से  साकिब पर  हमला कर दिया और लात, घूंसा व डंडे से उसकी जमकर धुलाई कर दी।जिसके कारण छात्र के सिर,हाथ व पैर में  गंभीर  चोट लगी है ।जिसके बाद हमलावरों ने उससे 19 हजार 900 रुपया  नकद, एम आई कंपनी का पांच हजार का मोबाइल व 20 हजार रुपये कीमत का चैन सहित 44 हजार 900 रुपए का सामान भी छीनकर फरार हो गए।उपस्थित  लोगों ने  उपचार  के लिए छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है ।उक्त प्रकरण में छात्र की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने मारपीट व छिनैती करने वाले दोनों भाई सहित चार लोगों पर सीआर नंबर 52/20 में भादंवि की धारा 394 व 34 के तहत  मामला  दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि अन्य की तलाश पुलिस  पूरी सक्रियता से कर रही है।उक्त  मामले की विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक तुकाराम सकुंडे कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger