भिवंडी ।एम हुसेन। महाराष्ट्र पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भिवंडी के अलहम्द हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज में रेजिंग डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मार्गदर्शक के रूप में भोईवाडा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश पवार उपस्थित थे।कार्यक्रम में अलहम्द एजूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान,उपाध्यक्ष प्रो मुश्ताक़ बेग,सचिव रियाजुद्दीन खान,सहसचिव डॉ नियाज़ आज़मी,चेयरमैन अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,मुख्यध्यापिका फ़रज़ाना मोमिन विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर वपुनि नरेश पवार ने पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली,यातायात नियमों की जानकारी और नारी सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर छात्रों को विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस की मित्र भूमिका के बारे में अवगत कराया। उनहोंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप को कोई परेशानी या समस्या पेश आए तो भयभीत होने या घबराने की जरूरत नहीं बल्कि शीघ्र रूप से पुलिस से संपर्क करना करें। पुलिस का कर्तव्य है कि वह आप की समस्याओं को दूर करें। छात्र -छात्राओं को भी हर पल सजग,सचेत रहने की ज़रूरत है। असामाजिक तत्वों से भयभीत होने की नहीं बल्कि मुकाबला करने की ज़रूरत है। इसलिए यदि कहीं पर ऐसा लगता है कि किसी के साथ कुछ गलत हो रहा है,कोई रास्ते में आते जाते हुए पीछा कर रहा है या परेशान कर रहा है तो पुलिस को सूचित करें। हर हाल में पुलिस सहयोग एवं सुरक्षा देने की दृष्टि से आप के साथ रहेगी।ध्यान रहे कि यह कार्यक्रम ठाणे पुलिस आयुक्तालय की ओर से जनवरी का प्रथम सप्ताह महाराष्ट्र पुलिस स्थपना दिवस के तौर पर मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस हवलदार भोसालेकर,महिला कान्सेटबल तरसे मैडम,अलहम्द इंग्लिश मीडियम स्कूल के इंचार्ज डॉ मतीउल्लाह खान सहित शहर के गणमान्य नागरिक,विद्यालय के शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मोमिन मोहम्मद ने किया ।
Post a Comment
Blogger Facebook