Ads (728x90)

 भिवंडी ।एम हुसेन।  आशीर्वाद शिक्षण प्रसार मंडल के सचिव डॉ. डी.एस.पालीवाल द्वारा ठंडी के इस मौसम में गरीब आदिवासियों को कंबल एवं उन्हें भोजन देकर अपना जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर नागांव स्थित आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल एवं डॉ.डी.एस.पालीवाल इंग्लिश हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज में उनके जन्मदिन का आयोजन किया गया था ।इस अवसर पर उन्होंने डॉ.डी.एस.पालीवाल इंग्लिश हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के कैलंडर   का विमोचन किया। जहां स्कूल के चेयरमैन वी.के.सिंह ,मुख्याध्यापक दीपक सिंह,मार्गदर्शक महेंद्र सिंह सर,महफूज अंसारी,आर.एम.श्रीवास,एस.डी.चौगुले, सज्जन मुल्ला,राहुल अहिरे,गणेश पाटील,आकाश पांडेय, लालबिहारी विश्वकर्मा एवं अयाज शेख द्वारा डॉ. पालीवाल को पुष्पगुच्छ एवं साल देकर उनका स्वागत किया गया ।
 डॉ. डी.एस.पालीवाल ,वरिष्ठ कांग्रेसी चंदर पांडेय,विद्यालय के मार्गदर्शक महेंद्र सिंह सर सहित सुशील पालीवाल,दीपक सिंह,सुमित पालीवाल, नारायण शर्मा,देव पालीवाल,विपिन सिंह,गोविंदा यादव,एवं दया यादव के साथ वज्रेश्वरी स्थित वज्रेश्वरी देवी मंदिर एवं गणेशपुरी जाकर लगभग 100 गरीब आदिवासियों को कंबल एवं भोजन देकर अपना जन्मदिन मनाया।  

Post a Comment

Blogger