भिवंडी ।एम हुसेन। मानवी आरोग्य के लिए हानिकारक गुटखा पर राज्य शासन द्वारा राज्य भर में प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद भी चारों ओर खुलेआम गुटखा की विक्री धडल्ले से जारी है ।इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाणेे अन्न व औषध प्रशासन ने भिवंडी तालुका के खारबांव ग्रामपंचायत सीमांतर्गत एक गोदाम पर गुरुवार को छापा मारकर २ करोड़ ७५ लाख रुपये कीमत का गुटखा जब्त कर लिया है।
गौरतलब है कि ठाणे स्थित अन्न व औषध निरीक्षक माणिक जाधव व शंकर राठोड को भिवंडी - चिंचोटी रोड पर खारबांव ग्रामपंचायत सीमांतर्गत गोदाम में बड़े पैमाने पर गुटखा जमा रखा गया है इस प्रकार की जानकारी गुप्त सूचना धारक द्वारा प्राप्त हुई थी ।इस संदर्भ में उन्होंने अपने वरिष्ठों को अवगत कराया था ।जिसके बाद अन्न व औषध प्रशासन के आयुक्त पल्लवी दराडे के मार्गदर्शन में सह आयुक्त ( अन्न) एस एस देसाई ,सहायक आयुक्त डॉ.भूषण मोरे , पी एम वाघमारेे
,डी.बी.भोगावडे आदि के नेतृत्व में अन्न व औषध निरीक्षक माणिक जाधव ,शंकर राठोड , एस एम वरजकर ,एम एम सानप ,अरविंद खडके ,के पी जाधव , वी एच चव्हाण आदि पथक ने खारबांव स्थित श्री गणेश मंगल कार्यालय के बजल में नारायण हाल्या काठे के गोदाम पर छापा मारकर वहां से शिखर , बाजीराव ,दुबई , राजनिवास सहित अन्य अलग-अलग नाम का गुटखा लगभग ४३२ गोनी मिला है ।इस माल की कुल कीमत २ करोड़ ७४ लाख ५२ हजार ७०० रुपये बताई जा रही है।उक्त प्रकरण में अन्न व औषध प्रशासन ने स्थानिक भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गोदाम व्यवस्थापक अमर बहादुर सरोज को हिरासत में लेेे लिया है, उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि जमा रखा अवैध गुटखा फैजल नामक व्यक्ति का है ।बता दें कि बरसात की शुरुआत में ही ठाणे अन्न व औषध प्रशासन ने उक्त प्रकार की बड़ी कार्रवाई करने के परिणाम स्वरुप गुटखा माफियाओ में हडकंम मचा हुआ है ।भविष्य में भी उक्त प्रकार की कार्रवाई और अधिक तीव्र करने के संकेत सह आयुक्त (अन्न ) एस एस देसाई ने दी है ।
गौरतलब है कि ठाणे स्थित अन्न व औषध निरीक्षक माणिक जाधव व शंकर राठोड को भिवंडी - चिंचोटी रोड पर खारबांव ग्रामपंचायत सीमांतर्गत गोदाम में बड़े पैमाने पर गुटखा जमा रखा गया है इस प्रकार की जानकारी गुप्त सूचना धारक द्वारा प्राप्त हुई थी ।इस संदर्भ में उन्होंने अपने वरिष्ठों को अवगत कराया था ।जिसके बाद अन्न व औषध प्रशासन के आयुक्त पल्लवी दराडे के मार्गदर्शन में सह आयुक्त ( अन्न) एस एस देसाई ,सहायक आयुक्त डॉ.भूषण मोरे , पी एम वाघमारेे
,डी.बी.भोगावडे आदि के नेतृत्व में अन्न व औषध निरीक्षक माणिक जाधव ,शंकर राठोड , एस एम वरजकर ,एम एम सानप ,अरविंद खडके ,के पी जाधव , वी एच चव्हाण आदि पथक ने खारबांव स्थित श्री गणेश मंगल कार्यालय के बजल में नारायण हाल्या काठे के गोदाम पर छापा मारकर वहां से शिखर , बाजीराव ,दुबई , राजनिवास सहित अन्य अलग-अलग नाम का गुटखा लगभग ४३२ गोनी मिला है ।इस माल की कुल कीमत २ करोड़ ७४ लाख ५२ हजार ७०० रुपये बताई जा रही है।उक्त प्रकरण में अन्न व औषध प्रशासन ने स्थानिक भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गोदाम व्यवस्थापक अमर बहादुर सरोज को हिरासत में लेेे लिया है, उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि जमा रखा अवैध गुटखा फैजल नामक व्यक्ति का है ।बता दें कि बरसात की शुरुआत में ही ठाणे अन्न व औषध प्रशासन ने उक्त प्रकार की बड़ी कार्रवाई करने के परिणाम स्वरुप गुटखा माफियाओ में हडकंम मचा हुआ है ।भविष्य में भी उक्त प्रकार की कार्रवाई और अधिक तीव्र करने के संकेत सह आयुक्त (अन्न ) एस एस देसाई ने दी है ।
Post a Comment
Blogger Facebook